Exclusive | आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं वरुन एरोन
भारतीय तेज गेंदबाज वरुन एरोन को इस साल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद खुद के आईपीएल में चुने जाने की पूरी उम्मीद है।
भारतीय तेज गेंदबाज वरुन एरोन को इस साल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद खुद के आईपीएल में चुने जाने की पूरी उम्मीद है। इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में, एरोन ने काउंटी क्रिकेट को खुद का खेल सुधारने के लिए काफी सराहा। आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़़ियों की नीलामी प्रक्रिया में कुछ ही समय बचा है। ऐसे में कई खिलाड़ी हैं जो खुद के आईपीएल में खेलने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इनमें भारतीय तेज गेंदबाज वरुन एरोन को इस साल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद खुद के आईपीएल में चुने जाने की पूरी उम्मीद है। इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में, एरोन ने काउंटी क्रिकेट को खुद का खेल सुधारने के लिए काफी सराहा। उन्होंने कहा कि काउंटी क्रिकेट की मदद से वे अपना खेल सुधारने में कामयाब रहे। वरुन एरोन ने इंडिया टीवी से कहा, "काउंटी क्रिकेट से मेरे खेल में सुधार आया है। जिन चीजों में मैं सुधार करना चाहता था, उनमें मुझे बहुत मदद मिली है। इंग्लैंड जाना मेरे लिए फायदेमंद रहा और मैं जो करना चाहता था वो मैं करने में सफल रहा।"
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण की नीलामी मंगलवार को शुरू होगी जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस नीलामी में इस बार इसी सत्र से घेरलू क्रिकेट में शामिल किए गए नौ नए राज्यों के खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे। इससे पहले, नीलामी के लिए इस बार 1003 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया था लेकिन लीग की आठ टीमों ने छंटनी करके अब 346 खिलाड़ियों की सूची आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सौंप दी है।
पिछले काफी समय से आईपीएल नहीं खेल रहे एरोन को इस बार आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर पूरा भरोसा है और वे उस टीम के लिए अपना 100 फीसदी देने के लिए तैयार हैं जो उन्हें पिक करेगा। उन्होंने कहा, "मैं आईपीएल के लिए तैयार हूं। मुझे किसी न किसी टीम के लिए खेलने का भरोसा है जिसकी मुझे भी सबसे ज्यादा जरूरत है, मैं जिस भी टीम के लिए चुना जाऊं, मैं उसके लिए योगदान देना चाहता हूं।"
29 वर्षीय एरोन ने कहा कि आईपीएल उन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है जो अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहते हैं। एरोन अपनी पुरानी बातों को याद करते हैं जिसके जरिए उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में वापसी की थी। अब आने वाले आईपीएल सीजन से भी उन्हें वैसी ही उम्मीद है जिसके जरिए वे भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं।
वरुन ने कहा, "जाहिर है आप आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह आपको भारतीय क्रिकेट टीम में ले जा सकता है। 2014 में, मैं आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला था और मुझे इंग्लैंड सीरीज के लिए चुना गया। इसलिए मैं आईपीएल के लिए तैयार हूं क्योंकि यह एक मंच है जो मुझे भारतीय टीम में वापस आने में मदद कर सकता है।"
(इंडिया टीवी स्पोर्ट्स संवाददाता वैभव भोला के साथ बातचीत पर आधारित)