Exclusive| डेविड वॉर्नर के रूप में टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट हमेशा याद रहेगा – कुलदीप यादव
25 मार्च 2017 को धर्मशाला के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा।
कोरोना महामारी के कारण सभी प्रकार की खेल गतिविधियाँ ठप्प पड़ी हुई हैं। जिसके चलते सभी खिलाड़ी घर पर बैठे हुए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इन्स्टाग्राम लाइव चैट के जरिये Indiatv.in में अपने टेस्ट डेब्यू को याद करते हुए बताया कि टेस्ट करियर का पहला विकेट ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के रूप में हासिल करना मेरे काफी करीब है।
25 मार्च 2017 को धर्मशाला के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। इस तरह अपने पहले मैच में पहला शिकार ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बनाकर कुलदीप ने इसे यादगार बना लिया।
जिसके बारे में कुलदीप ने कहा, “मेरी लिस्ट में बहुत कुछ है, लेकिन वॉर्नर मेरा पहला विकेट था इसलिए यह हमेशा यादगार रहेगा। किसी भी खिलाड़ी के लिए, टेस्ट डेब्यू करना हमेशा उसके करियर का मुख्य आकर्षण होता है। ये और शानदार होता अगर पांच विकेट लेता लेकिन मुझे खुशी है कि जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।“
इसके बाद कुलदीप ने टी20 विश्वकप के बारे में कहा, “कोई भी क्रिकेट के बारे में बात नहीं कर रहा है और न ही खेल के बारे में सोच रहा है। हमें सिर्फ अपना ख्याल रखने, सुरक्षित और स्वस्थ रहने के लिए कहा है ताकि जब चीजें फिर से शुरू हों तो हम सभी इसमें शामिल हों।“
ये भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर की कूलनेस 2011 वर्ल्ड कप जीत का प्रमुख कारण थी - सुरेश रैना
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 29 मार्च को शुरू होने वाले आईपीएल के आगामी 13वें सीजन को पहले 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया उसके बाद बीसीसीआई ने इसे अब अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया है। ऐसे में ये सभी खिलाड़ी कब फैंस के सामने एक बार फिर मैदान में खेलते दिखाई देंगे इसका सबको बेसब्री से इंतज़ार हैं।
( Input from Vaibhav Bhola, Indiatv Sports Correspondent )