Exclusive| विदेशों में खराब प्रदर्शन पर जवाब दें रवि शास्त्री और संजय बांगर: सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने कहा कि वो विराट कोहली को एक मैसेज भेजने की सोच रहे थे और कहना चाह रहे थे कि नाथन लायन के खिलाफ टीम को आक्रामक रणनीति अपनानी चाहिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार से हर कोई निराश नजर आ रहा है। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी टीम इंडिया की हार से खासा नाखुश दिखे। इंडिया टीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट सौरव गांगुली इस बात से भी काफी नाराज दिखे कि भारतीय बल्लेबाज किस तरह से भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर नाथन लायन की गेंदों पर आउट हो रहे हैं। इंडिया टीवी के शो 'क्रिकेट की बात' में सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो नाथन लायन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली को एस एसएमएस भेजना चाहते थे। साथ ही ये सलाह भी देना चाहते थे कि लायन के खिलाफ टीम को आक्रामक रणनीति अपनानी चाहिए।
इंडिया टीवी से खास बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा, 'मैंने सोचा था कि मैं कोहली को एक मैसेज भेजूं लेकिन मैंने अब ऐसा किया नहीं है। मैं उनसे कहना चाहता कि आपको भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर स्पिन गेंदबाजों को इतने विकेट नहीं देने चाहिए। इसमें कोई दोराय नहीं है कि नाथन लायन बेहतरीन स्पिनर हैं लेकिन शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और ग्रेम स्वान भी अच्छे थे।'
गांगुली ने आगे कहा, 'भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें (लायन) काफी सम्मान देने की कोशिश की है। उनकी ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को रक्षात्मक तरीके से खेलने की कोशिश ज्यादा की गई है। जबकि बल्लेबाजों को उनके खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनानी चाहिए और कम से कम 300 या 350 का स्कोर बनाना चाहिए।'
गांगुली ने भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को भी जमकर फटकार लगाई और कहा, 'भारतीय ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का ये कोई पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा नहीं है। वो इससे पहले भी वहां खेल चुके हैं। देखा जाए तो खिलाड़ियों के खेल में सुधार आना चाहिए लेकिन पर्थ में कुछ और ही देखने को मिला। कोहली और पुजारा को छोड़कर कोई भी अच्छी लय में नहीं दिख रहा है और ये भारत के लिए अच्छा नहीं है। अगर टीम इंडिया जीतना चाहती है तो उसे काफी कुछ करना होगा।'
गांगुली ने ये भी माना कि उमेश यादव को खिलाने से भारत मैच नहीं हारा बल्कि स्कोरबोर्ड में 300 रन ना टांगने की वजह से भारत को मैच में हार मिली। गांगुली ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उमेश को खिलाए जाने से भारतीय टीम हारी है। समस्या ये रही कि भारत स्कोरबोर्ड में 300 रन नहीं टांग सका। अगर आप ऐसा नहीं कर पाओगे तो आप मैच नहीं जीत सकते। हेड कोच रवि शास्त्री और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को विदेशों में भारत की हार पर जवाब देना चाहिए।'