Exclusive : अहमदाबाद की पिच पर सवाल उठाने वाले को प्रज्ञान ओझा का करारा जवाब
प्रज्ञान ओझा ने भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पिच पर सवाल उठाने वाले को करारा जवाब दिया है।
टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पिच पर सवाल उठाने वाले को करारा जवाब दिया है। प्रज्ञान ने 'इंडिया टीवी' से खास बातचीत करते हुए बताया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच में कोई कमी नहीं थी, जहां भारत-इंग्लैंड के बीच गुलाबी गेंद से डे नाइट टेस्ट मैच खेला गया था।
प्रज्ञान ने कहा, ''जब आप ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसे देश में जाते हैं तो वहां विकेट पर घांस होती है। गेंद सीम करता है और यह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है लेकिन उस पिच को लेकर दौरा करने वाली टीम कभी शिकायत नहीं करते हैं।''
यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स होने के बाद कोहली ने इस अंदाज में कहा शुक्रिया
उन्होंने कहा, ''कोई भी घरेलू टीम अपने कंडिशन के हिसाब से पिच बनाता है। ऐसे में इंग्लैंड के हिसाब से भारतीय टीम अपना पिच तो नहीं बनाएगी। मेरे ख्याल से पिच में कोई कमी नहीं थी और बल्लेबाज सीधी गेंद पर आउट हो रहे थे। कोई क्रिकेट एक्सपर्ट कैसे कह सकता है कि कौन सी पिच खराब है और कौन नहीं। इस सीरीज में स्पिनिंग ट्रैक पर रोहित शर्मा और अश्विन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की और दिखाता है कि कमी पिच में नहीं बल्लेबाजी में रही है।''
प्रज्ञान ने कहा, ''भारतीय टीम इस समय अपने सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहा है। जिस तरह से टेस्ट में टीम का प्रदर्शन रहा है वह शानदार है। टेस्ट क्रिकेट में आपकी क्षमताओं के साथ दवाब में कैसे खेलते हैं यह पता चलता है।''
प्रज्ञान इन दिनों वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा लेने के लिए के लिए छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 मार्च से हो रही है। प्रज्ञान के अलावा के इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे दिग्गज भी हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- डेविड वार्नर ने माना, भारत के खिलाफ वापसी की जल्दबाजी से हुआ उन्हें बड़ा नुकसान
इसके अलावा प्रज्ञान ने अपने करियर को लेकर भी बात की और कहा, ''मैंने भारत के लिए जितना भी खेला वह शानदार रहा। मेरे कंट्रोल में सिर्फ प्रदर्शन करना था टीम में शामिल किया जाना मेरे हाथ में नहीं था। आपको कोई यह गारंटी नहीं दे सकता है कि आप 5 या 10 विकेट लेकर भी टीम में बने रह सकते हैं।''
उन्होंने कहा, ''आज के समय में मयंक अग्रवाल और शहबाज नदीम को देख लिजिए इन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बावजूद इसके टीम इंडिया में लगातार जगह बनाए रखना इनके लिए आसान नहीं हो रहा है।''
आपको बता दें कि प्रज्ञान टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 113, वनडे में 21 और टी-20 में कुल 10 विकेट लिए।
(As told to India TV Sports Correspondent Vaibhav Bhola)