पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए एक रोल मॉडल बताया है। मुश्ताक अहमद का मानना है कि कोहली मौजूदा में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर में से एक हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपनी बादशाहत कायम की है।
इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में मुश्ताक अहमद ने कहा, ''विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके आंकड़े इस बात का गवाह है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस उन्हें खेलते हुए देखाना चाहते हैं। विराट मौजूदा समय में युवा क्रिकेटरों के लिए एक उदाहरण हैं।''
इसके अलावा मुश्ताक पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर भी अपनी राय रखी। विराट कोहली के साथ बाबर आजम की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने बाबर आजम से अधिक क्रिकेट खेला हुआ है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत रन भी किए हैं लेकिन बाबर भी विराट के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।
बाबार को लेकर उन्होंने कहा, ''बाबर में विराट की तरह ही निरंतरता है। वह अपनी फिटनेस को लेकर भी सगज रहता है। अगर बाबर ऐसा करते रहे तो इसमें कोई शक नहीं कि आगे आने वाले समय वह पाकिस्तान के युवा क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल साबित होंगे।''
वहीं पाकिस्तान की भारतीय टीम के साथ तुलना करते हुए मुश्ताक ने कहा, ''जब से विराट कोहली कप्तान बने हैं भारतीय टीम की प्रदर्शन में निरतंरता बनी हुई है। मौजूदा समय में भारत से पाकिस्तान से बेहतर टीम है लेकिन पाकिस्तान में अब बदलाव देखा जा सकता है।''
उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ समय में पाकिस्तानी टीम में जो बदलाव हुए और जिस तरह से टीम प्रयास कर रही है उसके देखते हुए आगे आने वाले समय में पाकिस्तान भी एक विश्व स्तरीय टीम बन कर उभरेगी।''
आपको बता दें कि मुश्ताक अहमद 52 टेस्ट और 144 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट क्रिकेट में मुश्ताक ने 185 विकेट लिए जबकि वनडे में उनके नाम 161 विकेट दर्ज है।
(As told to India TV correspondent Vaibhav Bhola)
Latest Cricket News