A
Hindi News खेल क्रिकेट Exclusive | चयन मेरे हाथ में नहीं, मैं सिर्फ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं: श्रेयस अय्यर

Exclusive | चयन मेरे हाथ में नहीं, मैं सिर्फ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं: श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कहा है कि विश्व कप में खेलना उनका सपना है और वो हर मिले मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।

Shreyas Iyer and Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : TWITTER Shreyas Iyer and Virat Kohli

भारत के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को भले ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम में जगह ना दी गई हो, भले ही वो कम मौके मिलने के कारण निराश हों लेकिन उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि वो अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बना लेंगे। भारत के लिए 6 वनडे मैचों में 42 की औसत से 210 और इतने ही टी20 मैचों में 16.60 की औसत से 30 रन बनाने वाले अय्यर ने कहा, 'मैं चयन के बारे में कुछ नहीं कह सकता। वो मेरे हाथ में नहीं है। मैं सिर्फ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा क्योंकि खेल मेरा जुनून है।'

अय्यर ने आगे कहा, 'आज कल कॉम्पटीशन काफी बढ़ गया है और आपको हर हालातों में रन बनाने होते हैं। विकेट चाहे जितनी अच्छी हो बुरी आपको अपना बेस्ट देना ही होगा और इसी मानसिकता के साथ मैं खेलता हूं।' 

अय्यर हालांकि अभी भी विश्व कप खेलना चाहते हैं और माना कि विश्व कप से उन्हें प्रेरणा मिलेगी। अय्यर ने कहा, 'जाहिर तौर पर, साल 2019 के विश्व कप में टीम का हिस्सा बनने पर खुशी होगी। विश्व कप खेलने से मुझे आने वाले मैचों में अच्छा करने की भी प्रेरणा मिलेगी।'

जब उनसे पूछा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'विराट कोहली हर किसी के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। विराट कोहली अलग स्तर के खिलाड़ी हैं। मौजूदा समय में आप उनकी तुलना किसी भी खिलाड़ी से नहीं कर सकते। आप उन्हें खेलते देखकर ही काफी कुछ सीख सकते हैं।' आपको बता दें कि अय्यर ने भारत के लिए आखिरी मैच फरवरी, 2018 में खेला था।

(With inputs from India TV Sports Correspondent Vaibhav Bhola) 

Latest Cricket News