A
Hindi News खेल क्रिकेट EXCLUSIVE: कुलदीप यादव ने कहा, वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का व्हाइटवॉश करना भारत के लिए मुश्किल नहीं

EXCLUSIVE: कुलदीप यादव ने कहा, वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का व्हाइटवॉश करना भारत के लिए मुश्किल नहीं

रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले कुलदीप ने इंडिया टीवी संवाददाता वैभव भोला से खास बातचीत में कुलदीप ने बताया कि बाएं हाथ की गेंदबाजी की उनकी विविधता किसी भी विकेट पर अहम हथियार साबित होगी।

kuldeep- India TV Hindi kuldeep

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज़, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज़ में हराने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड को पटखनी देने को तैयार है। सीरीज़ शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के नए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड को 3-0 से करारी शिकस्त देने की धमकी दे डाली है। कानपुर के 22 वर्षीय कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नौ विकेट झटके थे।

भारतीय जमीं पर न्यूजीलैंड ने 5 वनडे सीरीज़ खेले हैं और सभी सीरीज में भारत को विजय मिली है। वहीं सिर्फ 7 महीने का इंटरनेशनल करियर में 27 विकेट ले चुके कुलदीप यादव आज भारतीय क्रिकेट के नए स्टार बन गए हैं। कुलदीप ने एक तेज गेंदबाज के तौर पर शुरुआत की थी लेकिन 9 वर्ष की उम्र में अपने कोच के कहने पर उन्होंने कलाई की स्पिन की ओर रुख किया।

रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले कुलदीप ने इंडिया टीवी संवाददाता वैभव भोला से खास बातचीत में कुलदीप ने बताया कि बाएं हाथ की गेंदबाजी की उनकी विविधता किसी भी विकेट पर अहम हथियार साबित होगी।

कुलदीप ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी खास पहचान बनाई। इसके बाद इसी साल धर्मशाला में खेले गए अपने करियर के पहले ही टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट लिए। श्री लंका के खिलाफ सितंबर में खेली गई सीरीज में भी कुलदीप ने प्रभावित किया और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन वाकई काबिले-तारीफ रहा।

कुलदीप खास बातचीत में कुलदीप ने खुद बताया कि क्या है उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पेशल प्लान। देखें वीडियो...

Latest Cricket News