भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने पहले ही अपने नाम कर ली है और भारत सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। अब जबकि भारत सीरीज जीत चुका है तो माना जा रहा है कि बचे हुए दो वनडे मैचों में टीम इंडिया कुछ बदलाव कर सकती है। इंडिया टीवी के क्रिकेट ऐक्सपर्ट सौरव गांगुली का मानना है कि उभरते हुए खिलाड़ी शुभमन गिल को बचे हुए दोनों वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिलना चाहिए।
इंडिया टीवी के शो 'क्रिकेट की बात' में गांगुली ने कहा, 'मुझे लगता है कि शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए। उन्हें सीरीज में बचे हुए सारे मैच खेलने चाहिए। कौन जानता है कि विश्व कप के लिए भारत को एक और अच्छा खिलाड़ी मिल जाए।'
वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी गिल की जमकर तारीफ की और कहा, 'मैंने उन्हें नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा और मैं हैरान था, जब मैं 19 बरस का था तो गिल का 10 प्रतिशत भी नहीं था।’’ कोहली ने कहा, ‘‘उनके अंदर इसी तरह का आत्मविश्वास है और अगर स्तर में सुधार होता रहता है तो ये भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है। टीम में आने वाले खिलाड़ी आते ही प्रभाव छोड़ते हैं और उन्हें मौका देने और विकसित होने में मदद करने में हमें खुशी होती है।'
आपको बता दें कि शुभमन अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने पिछले साल आईसीसी की इस प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे।
Latest Cricket News