A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट टीम में हार्दिक पंड्या की जगह नहीं बनती, इंडिया टीवी से खास बातचीत में बोले आकाश चोपड़ा

टेस्ट टीम में हार्दिक पंड्या की जगह नहीं बनती, इंडिया टीवी से खास बातचीत में बोले आकाश चोपड़ा

हार्दिक पंड्या अब तक टेस्ट मैचों में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं।

<p>हार्दिक पंड्या और...- India TV Hindi हार्दिक पंड्या और विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और अब कमेंटेटर बन चुके आकाश चोपड़ा ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में साफ शब्दों में कहा है कि हार्दिक पंड्या की टेस्ट टीम में जगह नहीं बनती और उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। चोपड़ा ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, 'मेरी टीम में पंड्या को जगह नहीं मिलती। जहां तक उनके टेस्ट करियर की बात है तो उन्होंने सिर्फ अब तक सिर्फ एक अच्छी पारी खेली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी 93 रनों की पारी को निकाल दिया जाए तो अब तक कुछ भी नहीं कर सके हैं।'

आपको बता दें कि जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था तो पंड्या ने शुरुआत तो अच्छी की थी। लेकिन उसके बाद वो पूरी सीरीज में रनों के लिए तरसते नजर आए थे। 93 रनों की पारी के बाद पंड्या ने 1, 15, 6, 0 और 4 का स्कोर किया था। भारत को उस सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। चोपड़ा ने आगे कहा, 'अगर मैं उन्हें टॉप-5 में नहीं खिलाता तो फिर बतौर बल्लेबाज वो मेरे किसी काम के नहीं हैं। इसके अलावा मैं उनसे एक दिन में 17-18 ओवर भी नहीं फिंकवा सकता। वो मेरी टीम के तीसरे गेंदबाज नहीं हो सकते।'

चोपड़ा ने ये भी कहा कि वो टीम के चौथे तेज गेंदबाज भी नहीं हो सकते। चोपड़ा ने कहा, 'जब आपके पास भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मस शमी और ईशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज हैं तो फिर पंड्या की जगह कैसे बनती है।' वहीं, चोपड़ा ने भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन की बल्लेबाजी की भी तारीफ की। चोपड़ा ने कहा कि जिस तरह से दोनों निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं वो शानदार है। आपको बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज, इसके अलावा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 

(Read This Story In English)

Latest Cricket News