बांग्लादेश को टी20 और टेस्ट सीरीज में मात देकर टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने को तैयार है। वेस्टइंडीज का भारत दौरा 6 दिसंबर से तीन टी20 मैच की सीरीज के साथ शुरु होगा जो कि 22 दिसंबर को तीन वनडे मैच की सीरीज के आखिरी मैच से खत्म होगा। भारत के लिए टी20 में पिछले कुछ समय से धाकर परफॉर्मेंस कर रहे दीपक चाहर ने बताया है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनकी तैयारियां कैसे चल रही है।
इंडिया टीवी से खास बातचीत में दीपक चाहर से जब पूछा गया कि क्या इस बार वेस्टइंडीज की कमोजर टीम भारत आई है तो चाहर ने कहा 'मैं नहीं कहूंगा कि ये कमजोर टीम है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पूरे साल टी20 मैच खेलते हैं। वो पावरफुल हिटर है और उन्हें टी20 का बहुत अच्छा आईडिया है। ऐसे में उन्हें कमजोर कहना ठीक नहीं होगा। इस सीरीज में काफी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और मेरे लिए काफी कुछ सीखने को होगा।'
टी20 फॉर्मेट को मजेदार बताते हुए चाहर ने कहा 'ये फॉर्मेट काफी मजेदार है, हर गेंद पर प्रेशर रहता है। बैट्समैन हर बॉल पर छक्का मारने की कोशिश करेगा और आपको बचना होगा। ये बचने-बचाने का खेल है। इस फॉर्मेट के मैच जल्दी खत्म हो जाते हैं इस वजह से खराब परफॉर्मेंस अगले मैच में रिकवर कर सकते हो।'
जब दीपक चाहर से पूछा गया कि कप्तान विराट कोहली किस तरह खिलाड़ियों को कैसे प्रेरित करते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा 'बहुत मजा आता है उनके साथ खेलने में। उनको देखने में ही बहुत पॉजीटिव एनेर्जी मिलती है वो काफी एनर्जेटिक है। उनसे आप कभी भी बात कर सकते हो उनका काफी अच्छा नेचर है आपको लगेगा ही नहीं आप इतने बड़े खिलाड़ी से बात कर रहे हो।'
कोहली को सपोर्टिव बताते हुए चाहर ने कहा कि 'कोहली काफी सपोर्टिव कप्तान है, बोलर को मनमुताबिक फील्ड देते हैं और वो गेंदबाज पर पूरा भरोसा करते हैं कि जो वो फील्ड लगा रहा है उसके अनुसार ही गेंदबाजी करेगा। बतौर खिलाड़ी वो बेस्ट बल्लेबाज है। मैदान के बाहर वो काफी अनुशासित जीवन जीते हैं वो भी सीखने वाली बात है।
बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में 7 रन पर 6 विकेट झटके थे, वह टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने। दीपक चाहर से पहले भारत का कोई भी पुरुष गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल में यह कारनामा नहीं कर पाया था। दीपक चाहर टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज बने।
Latest Cricket News