A
Hindi News खेल क्रिकेट Exclusive : पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलने वाले अफरीदी को दानिश कनेरिया ने दी मुंह बंद रखने की नसीहत

Exclusive : पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलने वाले अफरीदी को दानिश कनेरिया ने दी मुंह बंद रखने की नसीहत

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले शाहिद अफरीदी को पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपनी हद में रहकर बोलने की सलाह दी है।

Danish Kaneria , Shahid Afridi, india, pakistan, cricket, PM modi, danish hindu cricketer, Hindu cri- India TV Hindi Image Source : GETTY Shahid Afridi and Danish Kaneria 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलरउंडर शाहिद अफरीदी आए दिन भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। हाल ही में अफरीदी ने भारतीय प्रधानमंत्री के बारे में विवादित बयान देते हुए कश्मीर का राग अलापा था। अफरीदी की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई और भारतीय क्रिकेटरों ने भी उन्हें जमकर लताड़ा। 

शाहिद अफरीदी के इसी आपत्तिजनक बयान को लेकर इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी उन्हें अपनी हद में रहने की हिदायत दी है।

इस बातचीत के दौरान दानिश ने कहा, ''अफरीदी को भारत के पीएम के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी भारत के लिए इतनी बदतमीजी से नहीं बोलते हैं और ना कभी बोलेंगे। अफरीदी को उनसे सीखने की जरुरत है और उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि बोलने की उनकी सीमा क्या है।''

उन्होंने कहा, ''शाहिद को किसी भी मुद्दे पर सोच समझकर बोलना चाहिए। अगर उन्हें राजनीति में जाना है तो वह क्रिकेट को छोड़ दें। यह जरूरी है कि अगर आप राजनीतिक रूप से बयानबाजी करते हैं तो क्रिकेट से आप दूर रहें। आपके बयान से पाकिस्तान क्रिकेट के प्रति भारत के अलावा पूरी दुनिया में एक नाकारात्मक छवि बनती है।''

आपको बता दें कि हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के कारण भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन में मदद राशि दी थी।

इस पर दानिश ने कहा, ''यह क्या बात हुई, एक तरफ आप उनसे मदद की अपील करते हैं या फिर मदद लेते हैं और दूसरी तरफ उनके देश के खिलाफ और उनके पीएम के खिलाफ जहर उगलते हैं। यह कैसी दोस्ती निभा रहे हैं आप।''

इसके अलावा दानिश ने भारत-पाकिस्तान के बीच बायलेटरल सीरीज को लेकर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ''दोनों देशों के बीच एक बार फिर से क्रिकेट को बहाल किया जाना जाहिए। भारत-पाकिस्तान के बीच जो भी राजनीतिक तनाव हैं, वह दोनों देशों की सरकारों को बातचीत के माध्यम से सुलझा लेना चाहिए ताकि एक बार फिर से क्रिकेट बहाल हो सके।''

दानिश ने कहा, ''दुनिया में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली बायलेटरल सीरीज आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट से अधिक रोमांचक होती है। भारत-पाक के बीच टेस्ट सीरीज एशेज से भी बढ़कर है। ऐसे में क्रिकेट के हित के लिए इसे एक बार फिर से बहाल किया जानी चाहिए।''

क्या था शाहिद अफरीदी का मुद्दा-

दरअसल शाहिद अफरीदी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के दौरे पर गए थे। जहां वे पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच भाषण दे रहे थे और भारतीय पीएम के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 

इस वीडियो में अफरीदी कहते हुए नजर आते हैं कि, ''आप लोगों के बीच में आकर मैं खुश हूं। एक बहुत बड़ी बीमारी (कोरोनावायरस) दुनिया में फैली हुई है। लेकिन, इससे भी बड़ी बीमारी मोदी के दिलो-दिमाग में है। यह बीमारी मजहब की है। वे मजहब को लेकर सियासत कर रहे हैं। सालों से कश्मीर में हमारे भाई-बहनों और बुजुर्गों पर जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना होगा।''  

शाहिद ने कहा, ''वैसे तो मोदी दिलेर बनने की कोशिश करते हैं। लेकिन, वह डरपोक हैं। छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने अपनी 7 लाख जवानों फौज तैनात की है। जबकि पाकिस्तान की कुल फौज ही 7 लाख है। लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि पाकिस्तानी फौज के पीछे उनके 22-23 करोड़ लोग (पाकिस्तान की आबादी) खड़े हैं। कश्मीर में भी जो लोग पाकिस्तानी फौज का साथ दे रहे हैं, मैं उन्हें सलाम करता हूं।''

Latest Cricket News