Exclusive| 2019 वर्ल्ड कप जीतना है मेरा लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूंगा बेस्ट: शिखर धवन
शिखर धवन ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में कई बातें सामने रखीं। शिखर धवन ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार हैं, साथ ही 2019 विश्व कप उनका लक्ष्य है।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन इस समय भारतीय टीम के स्तंभ हैं। शिखर धवन लंबे समय से शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और रनों का अंबार लगा रहे हैं। धवन ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में माना कि मौजूदा समय में टीम इंडिया के टॉप तीन बल्लेबाज बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। साथ ही बाकी की टीम भी अच्छा कर रही है। शिखर धवन ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में कहा, 'हम तीन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और तीनों अच्छा कर रहे हैं। इसके अलावा बाकी के खिलाड़ी भी शानदार खेल दिखा रहे हैं। तो ये अच्छा होगा कि हम यहां से कुछ सीखें। हमें ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेलनी है और ऐसे में खिलाड़ी जितना ज्यादा खेलें उनके लिए उतना अच्छा होगा।'
Highlights
- शिखर धवन ने कहा कि देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना सपना
- शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेस्ट देने की बात की
- शिखर धवन लगातार भारतीय टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया में दूंगा अपना बेस्ट: शिखर धवन ने इंडिया टीवी से बातचीत में आगे कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया जाकर प्रैक्टिस करूंगा ताकि मैं वहां के हालातों से तालमेल बैठा सकूं। हम पहले भी वहां खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में उछाल भरी पिचें होती हैं और वहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं वहां पर अपना बेस्ट दे सकूं और अपने देश का नाम रौशन करूं।'
धवन ने आगे कहा, 'अगर कोई खिलाड़ी किसी जगह खेल लेता है तो उसे वहां की पिचों का अंदाजा लग जाता है। साथ ही वो अपने हिसाब से रणनीति भी बना सकता है। हालांकि अगर कोई नया खिलाड़ी वहां जाता है तो उसके लिए अनुभव की जरूरत होती है। मेरा मानना है कि आप अनुभव को नकार नहीं सकते।
चाहूंगा कि विराट कोहली बुलंदियों को छुएं: शिखर धवन ने आगे कहा, 'विराट कोहली काबिलेतारीफ हैं। उनका लक्ष्य, दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति गजब की है। मैं खुदा से प्रार्थना करूंगा कि वो अपने करियर में लगातार बुलंदियों को छुएं।' धवन ने ये भी कहा कि वो कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम और उसके बाहर भी जमकर मस्ती करते हैं। काम में हंसी-मजाक करना बेहद जरूरी है और किसी भी काम का नियम ये है कि उसमें मस्ती होनी चाहिए। वैसे भी हमारा काम भी खुशियां फैलाना है।
विश्व कप जीतना है लक्ष्य: शिखर धवन ने ये भी माना कि विश्व कप जीतना उनका लक्ष्य है। धवन ने कहा, 'हां, विश्व कप अब ज्यादा दूर नहीं है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अब तक सब कुछ सही गुजर रहा है। विश्व कप मेरा लक्ष्य है। विश्व कप में खेलना और देश के लिए उसे जीतना शानदार होगा।
अच्छी शुरुआत दिलाकर खुशी होती है: शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी इस समय दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़ियों में से एक है और धवन ने इस पर कहा, 'हम पांच साल से एकसाथ ओपन कर रहे हैं। ये कोई छोटा समय नहीं होता। रोहित ने इस दौरान कई बेहतरीन शतक लगाए हैं। टीम के लिए ये अच्छी बात है कि हम अच्छी शुरुआत दिलाकर भारतीय टीम की मदद कर रहे हैं।'
बल्लेबाजी है काफी मजबूत: शिखर धवन ने ये भी माना कि टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। धवन ने कहा, 'हाल ही में टीम में अंबाती रायडू को शामिल किया गया है। हमारी बल्लेबाजी लाइन-अब लगातार मजबूत हो रही है। ऋषभ पंत अभी युवा हैं और वो लगातार चीजों को सीख रहे हैं। इसके अलावा हमारे पास एम एस धोनी भी हैं जिनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।'
हमेशा अपना बेस्ट देना चाहता हूं: शिखर धवन ने आगे कहा, 'मैं कोशिश करता हूं कि मैं हमेशा अपना बेस्ट दे सकूं। चाहे टीम इंडिया हो या फिर दिल्ली की टीम मैं मैदान पर जाकर अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं।'
आपको बता दें कि शिखर धवन ने हाल ही में 28 अक्टूबर को 'दा वन' के नाम से अपना एक ब्रैंड लॉन्च किया है। धवन ने इस पर कहा, 'द वन, मेरा ब्रांड है जो कि मेरे बहुत करीब है। इसे मैंने और आएशा ने मिलकर लॉन्च किया है। ये घर को सजाने के लिए है जिसे ऑनलाइन इस्तेमाल किया जा सकेगा। मैं इस पर कड़ी मेहनत करने की सोच रहा हूं ताकि इसे सफल बना सकूं। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने इसमें मेरा सपोर्ट किया है। मैं सबका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। विराट कोहली ने भी इसमें अपनी राय देकर मेरी काफी मदद की है।'
(With inputs from India Tv Sports Correspondent Vaibhav Bhola)