ऑस्ट्रेलिया के साथ मौजूदा दौरे पर साउथ अफ़्रीका के तेंज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा विवाद में अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी घसीट लिया गया है. साउत अफ़्रीका के पूर्व खिलाड़ी पॉल हेरिस ने कहा कि कोहली साउथ अफ़्रीका के हाल ही के दौरे के दौरान भांड की तरह बर्ताव कर रहे ते लेकिन उनके ख़िलाफ़ कोई कार्वाई नहीं की गई. हेरिस ने ICC पर साउथ अफ़्रीकी टीम के खिलाफ़ पूर्वाग्रह का आरोप भी लगाया.
बता दें कि रबाडा पर एक टेस्ट का बैन लगा है जिसे उन्होंने चुनौती दी है. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट लेने के बाद जब वह वापस जा रहे थे तब अपने कंधे से उन्हें कथित रुप से धक्का दिया था.
हैरिस ने ट्वीट करके लिखा- "मैंने यहां तीन टेस्ट मैचों में कोहली को जोकर की तरह बर्ताव करते देखा लेकिन कुछ नहीं हुआ. लगता है कि ICC को रबाडा या फिर साउथ अफ़्रीकी टीम के साथ कुन्नस है.'
इसके पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने भी रबाडा पर एक टेस्ट मैच के बैन की आलोचना की. उन्होंने ट्वीटर पर कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस माहौल में क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं.
Latest Cricket News