A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच आईपीएल सट्टेबाजी में गिरफ्तार

भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच आईपीएल सट्टेबाजी में गिरफ्तार

भारतीय महिला टीम के कोच तुषार अरोठे को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में सट्टेबाजी के लिए गिरफ्तार किया गया है।

तुषार अरोठे - India TV Hindi Image Source : PTI भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच- तुषार अरोठे 

वड़ोदरा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे को कथित तौर पर आईपीएल  2019 में सट्टा लगाने के लिये गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अरोठे और 18 अन्य को शहर की अपराध शाखा ने सोमवार की रात को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मोहाली में खेले गये मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

वड़ोदरा अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त जयदीपसिंह जडेजा ने कहा कि 52 वर्षीय अरोठे और 18 अन्य को शहर के एक कैफे से गिरफ्तार किया गया जहां वे सट्टा लगा रहे थे।

जांच से पता चला है कि इस कैफे के मालिक अरोठे और दो अन्य हेमांग पटेल और निश्चल शाह हैं। इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

Latest Cricket News