चेन्नई सुपर किंग्स में होगी एम एस धोनी की वापसी या होंगे नीलाम, जानिए प्लेयर रिटेंशन की हर खबर
आज प्लेयर रिटेंशन होगा जिसमें हर फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेगी जिन्हें वो टीम में शामिल करना चाहती है।
इस महीने के आखिर में आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। लेकिन उससे पहले आज प्लेयर रिटेंशन होगा जिसमें हर फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेगी जिन्हें वो टीम में शामिल करना चाहती है और नीलामी में नहीं उतारना चाहती। अगर इस दौरान कोई फ्रेंचाइजी किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती इसका भी उसे खुलासा करना होगा। अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ये रिटेंशन क्या है? और इसके नियम क्या हैं? तो आइए आपको बताते हैं रिटेंशन से जुड़ी हर जानकारी।
क्या है प्लेयर रिटेंशन: आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। वहीं इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी होगी। रिटेंशन में टीमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन (सुरक्षित) कर सकती है। रिटेन करने का मतलब होगा कि ये फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को बोली में नहीं उतारेगी। रिटेन उन्हीं खिलाड़ियों को किया जाएगा जो अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विनर हों। रिटेंशन दो तरह से किया जा सकेगा। पहला तो रिटेंशन और दूसरा राइट टू मैच के तहत रिटेंशन। राइट टू मैच रिटेंशन के तहत अगर कोई खिलाड़ी नीलामी में उतर जाता है तो फ्रेंचाइजियों के पास इस नियम के तहत उस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का मौका होगा। लेकिन इसके लिए उन्हें जितने में खिलाड़ी बिका है उतनी रकम चुकानी पड़ेगी।
कितने खिलाड़ी हो सकते हैं डायरेक्ट रिटेन: कोई भी फ्रेंचाइजी कम से कम 3 भारतीय खिलाड़ी, 2 विदेशी खिलाड़ी या फिर 2 घरेलू खिलाड़ी (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच ना खेला हो) को रिटेन कर सकती है।
रिटेन के लिए देनी होगी कितनी रकम: खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजियों को मोटी रकम देनी होगी। अगर कोई फ्रेंचाइजी 3 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उन्हें पहले खिलाड़ी के लिए (15 करोड़), दूसरे के लिए (11 करोड़) और तीसरे के लिए (7 करोड़) खर्च करने होंगे।
अगर कोई फ्रेंचाइजी सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो पहले के लिए उन्हें (12.5 करोड़) और दूसरे के लिए (8.5 करोड़) देने होंगे। वहीं अगर कोई भी फ्रेंचाइजी सिर्फ एक ही खिलाड़ी को रिटेन करती है तो इसके लिए उन्हें (12.5 करोड़) देने होंगे।
आइए आपको बताते हैं कि कौन सी टीमें किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स: एम एस धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान।
किंग्स इलेवन पंजाब: माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी पूरी टीम बदलने की तैयारी में हैं। ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया जा सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स: स्टीवन स्मिथ, अजिंक्य रहाणे।