A
Hindi News खेल क्रिकेट स्पेन के कप्तान सर्जियो बास्क्वेट कोविड से संक्रमित, यूरो से बाहर होना तय

स्पेन के कप्तान सर्जियो बास्क्वेट कोविड से संक्रमित, यूरो से बाहर होना तय

स्पेन की यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2020) की तैयारियों को करारा झटका लगा है क्योंकि उसके कप्तान सर्जियो बास्क्वेट को कोरोना वायरस के लिये पॉजिटिव पाया गया है जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। 

Euro 2020: Busquets tests positive, set to miss Spain opener vs Sweden- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Euro 2020: Busquets tests positive, set to miss Spain opener vs Sweden

मैड्रिड। स्पेन की यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2020) की तैयारियों को करारा झटका लगा है क्योंकि उसके कप्तान सर्जियो बास्क्वेट को कोरोना वायरस के लिये पॉजिटिव पाया गया है जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। बास्क्वेट को 10 दिन तक अलग थलग रहना होगा और उनका यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेना संदिग्ध है। 

स्पेन को यूरो 2020 में अपना पहला मैच 14 जून को स्वीडन के खिलाफ सेविले में खेलना है। बास्क्वेट के ग्रुप ई के इस मैच के अलावा 19 जून को सेविले में ही पोलैंड के खिलाफ होने वाले स्पेन के दूसरे मैच से भी बाहर रहना तय है। 

स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने रविवार को बताया कि टीम के अन्य खिलाड़ियों का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण नेगेटिव आया है। 

महासंघ ने बताया कि परीक्षण पॉजिटिव आने का खुलासा होने के बाद बास्क्वेट मैड्रिड में चल रहे टीम के अभ्यास शिविर से हट गये।

Latest Cricket News