A
Hindi News खेल क्रिकेट धोनी के संन्यास पर बोले गांगुली, 'भविष्य पर फैसला करने के लिये उनके पास है पर्याप्त समय'

धोनी के संन्यास पर बोले गांगुली, 'भविष्य पर फैसला करने के लिये उनके पास है पर्याप्त समय'

बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने का मानना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह को अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेने के लिए अभी पर्याप्त समय है।

sourav ganguly,Ravi Shastri,ms dhoni,bcci, IPL, IPL 2020, CSK, chennai super kings, Cricket,world cu- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह के संन्यास पर हर दिन एक नई बात निकल सामने आ रही है। इसी बीच बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि धोनी के भविष्य के भविष्य पर फैसला करने के लिये अभी पर्याप्त समय है और कुछ महीनों में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। 

इससे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल 2020 से धोनी के भविष्य को लेकर स्पष्ट तस्वीर का पता चल जाएगा। इस बारे में जब गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या होता है। अभी पर्याप्त समय है। निश्चित तौर पर (कुछ महीनों में) तस्वीर साफ हो जाएगी। ’’

हालांकि धोनी ने खुद संन्यास पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह जनवरी तक इस बारे में नहीं सोच रहे हैं।

इससे पहले पूर्व कप्तान के एक करीबी सूत्र ने कहा था कि वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद अपने भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। भारत के जुलाई में इंग्लैंड में खेले गये वनडे विश्व कप से सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से ही धोनी किसी मैच में नहीं खेले हैं। वह वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गये और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में भी नहीं खेले।

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान 38 वर्षीय धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ छह दिसंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में भी नहीं खेलेंगे। इस श्रृंखला में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे खेले जाएंगे। राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पैनल अब भविष्य के बारे में सोच रहा है और धोनी ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देने के उनके इरादों से वाकिफ हैं।सं

Latest Cricket News