नुकसान की भरपाई के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के पूरे सीजन को किया सकता है रद्द
कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड महिला क्रिकेट टीम के पूरे सीजन को रद्द कर सकता है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट आयोजनों को 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भारी आर्थिक से गुजरना पड़ सकता है। इस बीच इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख क्लेयर कोनोर यह संकेत दिया है देश में बोर्ड को हुए नुकसान की भरपाई के लिए वह देश की पुरुष क्रिकेट टीम को प्राथमिकता देंगी। ऐसे में महिला टीम के इस सीजन को रद्द किया सकता है। ऐसे में देश की महिला टीम को मैदान पर उतरने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुखिया टॉम हैरिसन पहले ही यह कह चुके हैं कि अगर इस सीजन में कोई भी आयोजन नहीं होता है तो बोर्ड को 38 करोड़ पाउंड से अधिक का नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में हैरिसन ने कहा है कि उनकी प्रथामिकता पुरुष टीम के इंटरनेशनल मैचों का आयोजन करना है ताकि नुकसान की भरपाई की जा सकी।
आपको बता दें कि महामारी के कारण इंग्लैंड क्रिकेट ने बोर्ड ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ जून में होने वाले घरेलू सीरीज को पहले स्थगित कर दिया है जबकि सितंबर में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें- ओलंपिक के लिहाज से T10 क्रिकेट है सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट : मोर्गन
महिला टीम की प्रमुख क्लेयर कोनोर ने कहा, ‘‘अगर इन गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय महिला टीम के सभी मैच नहीं होते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम के अधिकतर मुकाबले होते हैं तो इससे 38 करोड़ पाउंड के नुकसान में कमी आएगी और हमें इसे स्वीकार करना होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘पूरे खेल को बचाने की कवायद में वित्तीय जरूरतें इस पर निर्भर करती हैं कि अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम के अधिकतर मैच हों।’’
कोनोर ने कहा, ‘‘दीर्घकालीन भविष्य को बचाने के लिए अगर इन गर्मियों में हमें कम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खेलना पड़ा तो संभवत: हमें यह नुकसान उठाना पड़ेगा।’’
इंग्लैंड की पूर्व कप्तान कोनोर ने हालांकि कहा कि वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों को बचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगी।