Eng vs WI 3rd Test Day 1, Highlights : इंग्लैंड(258/4) ने पोप (91)*और बटलर (56)* की बल्लेबाजी से विंडीज को बैकफुट पर धकेला
इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट और पिछले मैच में जीत के नायक बेन स्टोक्स सहित वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम तक चार विकेट गंवाकर 131 रन बनाये।
England vs West Indies 3rd Test Match Match Live Cricket Score : हेलो! इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट और पिछले मैच में जीत के नायक बेन स्टोक्स सहित वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम तक चार विकेट गंवाकर 131 रन बनाये। टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले (शून्य) और रूट (17) के विकेट पहले सत्र में जबकि दूसरे टेस्ट मैच में 176 और नाबाद 78 रन की पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स (20) और रोरी बर्न्स (57) के विकेट दूसरे सत्र में गंवाये। चाय के विश्राम के समय ओली पोप 24 और पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिये जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर दो रन पर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने दो और रोस्टन चेज ने एक विकेट लिया है।
यह तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच है। दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो रूट (c), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (w), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (डब्ल्यू), जेसन होल्डर (सी), रहकेम कॉर्नवाल, केमर रोच, शैनन गेब्रियल
इंग्लैंड पहली पारी
ENG 258/4 (85.4)
Live updates : England vs West Indies live cricket score 3rd Test match Ball to Ball Updates From Emirates Old Trafford,Manchester
- July 24, 2020 10:51 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
पहले दिन का खेल हुआ समाप्त
122 रन पर रोरी बर्न्स के रूप में चौथा विकेट गिरने के बाद पूरी सीरीज से फॉर्म में नहीं चलने वाले जोस बटलर (56) ने शानदार वापसी करते हुए ओली पोप (91) के साथ 230 गेंदों में 136 रनों की नाबाद साझेदारी करके मैच में इंग्लैंड की मजबूत वापसी कराई। अंतिम सेशन में विंडीज गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। इस तरह दिन में सबसे ज्यादा 2 विकेट केमार रोच के नाम रहे जबकि एक विकेट रोस्टेन चेस को भी मिला। अब दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड एक बड़ा स्कोर खड़ा करके अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगा तथा मैच में जीत के लिए आगे बढ़ना चाहेगा।
- July 24, 2020 10:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
चौका
85वें ओवर में रोच की अंतिम गेंद पर पोप ने जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 6 रन।
- July 24, 2020 10:36 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
विंडीज ने ली नई गेंद
दिन के अंतिम 8 ओवरों के लिए विंडीज ने नई गेंद ली और शेनंर गैब्रियल व केमार रोच को लगाया अटैक पर।
- July 24, 2020 10:28 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
बटलर ने जड़ी बेहतरीन फिफ्टी
टेस्ट क्रिकेट में धैर्य और कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए जोस बटलर ने 104 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह इंग्लैंड की मैच में वापसी हुई और उसका स्कोर 250 के करीब है। यहाँ से इंग्लैंड पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ जा सकता है। इस तरह बटलर ने टेस्ट क्रिकेट में 16वां अर्धशतकजड़ा।
- July 24, 2020 10:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
बटलर और पोप की शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड की वापसी
122 रन पर इंग्लैंड का चौथा विकेट रोरी बर्न्स के रूप में गिरने के बाद जोस बटलर क्रीज पर उतरे और उन्होंने ओली पोप के साथ 175 गेंदों शानदार 100 रनों की साझेदारी से इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी है। इस तरह अभी तक बटलर (40) और पोप (71) रन बनाकर क्रीज पर खूँटा जमाकर खड़े हुए हैं।
- July 24, 2020 9:41 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
बटलर ने बदला गियर, जड़ें दो शानदार छक्के
68वें ओवर में रकहीम की तीसरी गेंद पर बटलर ने अपनी क्रीज पर खड़े - खड़े डीप मिड विकेट के उपर से मारा शानदार छक्का, उसके बाद अंतिम गेंद पर एक बार फिर उसी तरह से मारा लंबा छक्का, गेंद गिरी खाली पड़े स्टैंड्स में जाकर। इस तरह ओवर से आए 13 रन और इंग्लैंड का स्कोर पहुंचा 200 के पार।
- July 24, 2020 9:27 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
पोप और बटलर के बीच पूरी हुई अर्धशतकीय साझेदारी
64वें ओवर में गैब्रियल की तीसरी गेंद पर ओली पोप ने जड़ा शानदार चौका, इसके साथ ही बटलर (18) और पोप (59) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। जबकि अंतिम गेंद पर फिर पोप ने एक चौका जड़ा, जिसके चलते ओवर से आए 11 रन।
- July 24, 2020 9:21 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
ओली पोप ने जड़ी फिफ्टी
अंतिम सेशन में तेज बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने 77 गेंदों में 6 चौकों की मदद से शानदार फिफ्टी जड़ी। जिससे उन्होंने इंग्लैंड की टीम के वापसी के संकेत दे दिए हैं. इस तरह पोप ने टेस्ट क्रिकेट के करियर में चौथा अर्धशतकीय पारी खेली।
- July 24, 2020 9:17 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
पोप ने बल्ल्लेबजी में बदला गियर
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने अंतिम सेशन में तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया है। अब उन्हें जैसे ही थोड़ी ढीली गेंद मिलती है वो प्रहार करने से कतरा नहीं रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने 62वें ओवर में गैब्रियल की दो गेंदों में शानदार शॉट मारते हुए 2 चौके जड़े। इस तरह पोप 47 रन बनाकर अर्धशतक के करीब आ गए हैं।
- July 24, 2020 9:07 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
पोप ने मारा शानदार शॉट, जड़ा चौका!
61वें ओवर में रोच की तीसरी गेंद पर ओली पोप ने बेहतरीन लेट कट के साथ मारा शानदार चौका, इस तरह वो 39 के स्कोर पर पहुँच गए हैं।
- July 24, 2020 8:49 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
अंतिम सेशन का पहला चौका
57वें ओवर में रोच की चौथी फुल लेंथ गेंद पर ड्राइव खेलने के चक्कर में गेंद ने ओली पोप के बल्ले का बाहर किनारा लिया मगर गेंद गैप में होते हुए सीधा थर्ड मैन दिशा में बाउंड्री को पार कर गई। इस तरह इंग्लैंड की तरफ से ये अंतिम सेशन में पहला चौका आया, जबकि ओवर से भी आए कुल 4 रन।
- July 24, 2020 8:32 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
अंतिम सेशन का खेल शुरू
पहले दिन के अंतिम सेशन के लिए जोस बटलर और ओली पोप उतरे मैदान पर, दोनों बल्लेबाज जहां इंग्लैंड की मैच में वापसी कराना चाहेंगे। वहीं विंडीज जल्द से जल्द इनकी पहली पारी समेटना चाहेगी।
- July 24, 2020 8:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
चायकाल तक खेल हुआ समाप्त
दिन के पहले सेशन में दो विकेट गंवाने के बाद विंडीज के गेंदबाजों ने दूसरे सेशन में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा कसा रखा। जिसके चलते चायकाल तक उसके प्रमुख चार बल्लेबाज, रूट, बर्न्स, सिबली और स्टोक्स पवेलियन जा चुके हैं। चायकाल तक क्रीज पर ओली पोप (24) और जोस बटलर (2) रन बनाकर नाबाद रहे, विंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा अभी तक केमार रोच 2 विकेट जबकि एक विकेट रोस्टेन चेस के नाम रहा। वहीं रूट को भी चेस ने शानदार थ्रो के साथ रन आउट किया था। इस तरह इंग्लैंड को वापसी करनी है तो दिन के अंतिम सेशन में एक लम्बी साझेदारी करनी होगी जिससे वो पहली पारी में एक अच्छी बढ़त हासिल कर सके।
- July 24, 2020 7:58 PM (IST) Posted by Vanson Soral
इंग्लैंड बैकफुट पर
शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर आ गई है। पहले दिन का खेल खत्म होने में अभी 40 ओवर शेष हैं। ऐसे में विंडीज की कोशिश इंग्लैंड को ऑलआउट करने की होगी।
- July 24, 2020 7:51 PM (IST) Posted by Vanson Soral
इंग्लैंड को चेस ने दिया चौथा झटका
रोस्टेन चेस ने रोरी बर्न्स के रुप में इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया है। रोरी 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इंग्लैंड 48 ओवर बाद 4 विकेट पर 122 रन।
- July 24, 2020 7:39 PM (IST) Posted by Vanson Soral
पोप और बर्न्स ने संभाली पारी
गैब्रियल के 10वें ओवर से आए 3 रन और इसी के साथ 45 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड 3 विकेट पर 119 रन। पोप और बर्न्स के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
- July 24, 2020 7:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral
43 ओवर का खेल खत्म
गैब्रियल का एक और शानदार ओवर जिससे आया सिर्फ 1 रन। 43 ओवर बाद इंग्लैंड 3 विकेट पर 109 रन। बर्न्स 54 और पोप 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- July 24, 2020 7:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral
चौके से ओवर का स्वागत
कॉर्नवाल के 12वें ओवर का स्वागत रोरी बर्न्स ने चौके से किया है। इस ओवर से आए कुल 4 रन।
- July 24, 2020 7:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral
रोरी बर्न्स ने जड़ा अर्धशतक
गैब्रियल की गेंद पर सिंगल रन चुराने के साथ ही रोरी बर्न्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
- July 24, 2020 7:10 PM (IST) Posted by Vanson Soral
100 रन के पार इंग्लैंड
40वें ओवर में इंग्लैंड 100 रन के स्कोर को पार कर लिया है। बर्न्स 48 और पोप 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- July 24, 2020 6:54 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
केमार रोच ने स्टोक्स को किया बोल्ड!
35वें ओवर में केमार रोच ने स्टोक्स के माइंड के साथ खेला, पहला उन्हें लगातार शॉट पिच गेंद डालते रहे उसे बाद आखिरी गेंद को गुड लेंथ पर डाला और गेंद इनस्विंग करते हुए सीधे स्टोक्स के स्टंप पर जा लगी। इस तरह इंग्लैंड को रोच ने लंच के बाद तीसरा झटका दिया। जबकि दिन का दूसरे विकेट हासिल किया. स्टोक्स 20 रन बनाकर चलते बने उनकी जगह क्रीज पर आए ओली पोप।
- July 24, 2020 6:23 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
लंच के बाद खेल हुआ शुरू
लंच के बाद खेल हुआ शुरू, बर्न्स (39) और स्टोक्स (8) इंग्लैंड की तरफ से उतरे मैदान पर, जबकि पहल ओवर डाला होल्डर ने और दिए 6 रन।
- July 24, 2020 5:40 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
लंच का हुआ ऐलान
दिन के पहले सेशन में विंडीज के गेंदबाजों ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। पहले ओवर में सिबली का विकेट लेने के बाद से विंडीज के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को मैच में वापसी करने का ज्यादा मौका नहीं दिया। हलांकि इंग्लैंड कप्तान जो रूट जरूर 17 रन बनाकर सही खेल रहे थे लेकिन तभी वो कॉर्नवाल की गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन चलते बने। इस तरह दिन के पहले सेशन में खेले गए 27 ओवर में इंग्लैंड ने 66 रन दो विकेट खोकर बनाए जबकि विंडीज की तरफ से एक विकेट केमार रोच के नाम रहा।
- July 24, 2020 5:17 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
इंग्लैंड कप्तान रूट हुए रन आउट
22वें ओवर में कॉर्नवाल की तीसरी गेंद पर जो रूट रन आउट हो गए, उन्हें रोस्टेन चेस ने चलता किया। इस तरह इंग्लैंड कप्तान रूट 17 रन बनाकर चलते बने। उनकी जगह अब क्रीज पर बेन स्टोक्स मैदान में उतरें।
- July 24, 2020 4:41 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
विंडीज ने लगाया स्पिन गेंदबाजी आक्रमण
मैनचेस्टर की पिच पर स्पिन की मदद देखते हुए विंडीज ने शुरुआत में ही टीम में ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाज रकहीम कॉर्नवाल को गेंदबाजी में लगाया, उन्होंने पहले ओवर में दिए 2 रन।
- July 24, 2020 4:34 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
विंडीज के लिए खुशखबरी! गैब्रियल की हुई वापसी
8वें ओवर में काफ ( पिंडली ) में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाने वाले गैब्रियल अब वापस ठीक होकर मैदान में आ गए हैं। जिससे कप्तान होल्डर ने राहत की सांस ली होगी।
- July 24, 2020 4:29 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
बर्न्स ने मारा इंग्लैंड की पारी का पहला चौका
12वें ओवर में रोच की दूसरी फुल लेंथ गेंद पर रोरी बर्न्स ने ऑफ साइड में शानदार ड्राइव मारते हुए हासिल किया चौका, इस तरह 11 ओवरों के खेल के बाद इंग्लैंड ने हासिल की पहली बाउंड्री।
- July 24, 2020 4:24 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
10 ओवरों के खेल में जाने किसका पलड़ा रहा भारी
तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का 10 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। जिसमें देखा जाए विंडीज के गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहा। हलांकि इंग्लैंड कप्तान जो रूट (4) ने पहला विकेट सिबली के रूप में पहले ओवर में गिरने के बाद रोरी बर्न्स (8) के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया है। इस तरह 10 ओवरों में इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 16 रन बनाए जबकि विंडीज की तरफ से एक विकेट केमार रोच लेने में सफल रहे।
- July 24, 2020 4:20 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
गाब्रियल गए गेंदबाजी छोड़कर मैदान से बाहर
8वें ओवर में दूसरी गेंद डालने के बाद जैसे ही गैब्रियल तीसरी गेंद डालने चले उन्हें कॉफ ( पिंडली ) में कुछ खिंचाव सा महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। इस तरह विंडीज कप्तान चाहेंगे कि गैब्रियल जल्द से जल्द ठीक होकर मैदान में वापस लौटे।
- July 24, 2020 3:56 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
विंडीज का रिव्यु गया बेकार
मैच के चौथे ओवर में शेनन गैब्रियल की चौथी गेंद सीधा इंग्लैंड कप्तान जो रूट के पैड में आकर लगी। जिस पर अंपायर ने नॉट आउट दिया मगर विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने रिव्यु लिया, जिसमे साफ़ नजर आया की गेंद का इम्पैक्ट स्टंप की लाइन से बाहर था। इस कारण अंपायर का फैसला बदला नहीं और अब विंडीज के पास इस पारी में सिर्फ दो रिव्यु बचे हैं. जबकि इंग्लैंड के पास अभी भी तीन रिव्यु हैं।
- July 24, 2020 3:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
इंग्लैंड को लगा पहला झटका
विंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने आते ही शानदार शुरुआत की और पहेल ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली को शून्य पर चलता कर दिया। इस तरह पिछले मैच में मैराथन शतकीय पारी खेलने वाले सिबली मैच के शुरुआत की 6वीं गेंद पर lbw आउट होकर चलते बने।
- July 24, 2020 3:37 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
मैच हुआ शुरू, दोनों टीम के खिलाड़ी उतरे मैदान पर
तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी उतरे मैदान पर, इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और सिबले उतरे मैदान पर।
- July 24, 2020 3:11 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
टॉस!
वेस्टइंडीज ने निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं। जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है।
- July 24, 2020 2:48 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
- July 24, 2020 2:33 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
वेस्टइंडीज के लिए अच्छी खबर!
- July 24, 2020 2:11 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
- July 24, 2020 2:11 PM (IST) Posted by Lokesh Khera