A
Hindi News खेल क्रिकेट Eng v WI 3rd Test Day 3 Highlights: इंग्लैंड (226/2) ने वेस्टइंडीज (10/2) को दिया 399 रनों का विशाल लक्ष्य

Eng v WI 3rd Test Day 3 Highlights: इंग्लैंड (226/2) ने वेस्टइंडीज (10/2) को दिया 399 रनों का विशाल लक्ष्य

वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट 10 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से अभी 389 रन दूर है।

England vs West Indies live cricket score 3rd Test day 3 match Ball to Ball Updates From Emirates Ol- India TV Hindi Image Source : GETTY England vs West Indies live cricket score 3rd Test day 3 match Ball to Ball Updates From Emirates Old Trafford,Manchester
England vs West Indies 3rd Test day 3

स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी तथा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां मजबूत शिकंजा कस दिया। ब्रॉड ने पहली पारी में 31 रन देकर छह विकेट लिये जिससे इंग्लैंड ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में वेस्टइंडीज को 197 रन पर आउट करके 172 रन की बढ़त हासिल की। मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 226 रन बनाकर समाप्त घोषित की और इस तरह से वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट 10 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से अभी 389 रन दूर है।

दूसरी पारी 

WI 10/2 (6.0)*

पहली पारी

WI 197

ENG 369 & 226/2 d (58.0)

 

 

 

 

Latest Cricket News

Live updates : England vs West Indies live cricket score 3rd Test day 3 match Ball to Ball Updates From Emirates Old Trafford,Manchester

  • 11:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    तीसरे दिन का खेल खत्म

    6 ओवर खत्म होने के साथ ही तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी भी 389 रन की दरकार है और उसके हाथ में 8 विकेट शेष है।

  • 11:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विंडीज दबाव में आई

    शुरुआती विकेट गिरने से वेस्टइंडीज दूसरी पारी में बैकफुट पर चली गई है। टीम ने 6 ओवर में 10 रन के भीतर ही 2 विकेट खो दिए हैं। पिछले 2 ओवर से कोई रन नहीं आया है।

  • 10:57 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ब्रॉड ने झटका दूसरा विकेट

    ब्रॉड को मिली दूसरी सफलता। रोच 4 रन के स्कोर पर उनका शिकार बने। इस तरह वेस्टइंडीज दूसरी पारी में दबाव में आ गई है।

  • 10:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका

    वेस्टइंडीज को दूसरी पारी के आगाज के साथ ही ब्रॉड ने पहला झटका दे दिया है। जॉन कैम्पबेल अपना और टीम का खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए।

  • 10:42 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मैदान में उतरे

    इंग्लैंड द्वारा दिए गे 399 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट और कैंपबेल मैदान में उतर चुके हैं। 

  • 10:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    इंग्लैंड की दूसरी पारी घोषित

    इंग्लैंड के कप्तान रूट ने रोरी बर्न्स का विकेट गिरने के साथ ही 226 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है। ऐसे में वेस्टइंडीज को 399 रन का विशाल लक्ष्य मिला है।

  • 10:24 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    रोच के ओवर में रूट ने लगाई चौकों की झड़ी

    केमार रोच गेंदबाजी करने आए और अपने ओवर में 14 रन लुटा दिए जिसमें रूट ने शानदार तीन चौके जड़े। इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 216 रन हो गया है।

  • 10:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार

    56 ओवर बाद इंग्लैंड 1 विकेट पर 202 रन। कप्तान रूट 49 और बर्न्स 85 रन पर खेल रहे हैं। इग्लैंड ने विंडीज पर 374 रन की बढ़त बना ली है।

  • 10:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    रूट अर्धशतक से 9 रन दूर

    55 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड के बर्न्स शतक के करीब पहुंच रहे हैं और रूट भी अर्धशतक से 9 रन दूर हैं।

  • 10:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बर्न्स शतक से 20 रन दूर

    रोस्टन चेज 53वें ओवर में गेदंबाजी करने आए हैं और ये उनका 12वां ओवर है। इस बीच रोरी बर्न्स शतक के करीब पहुंच रहे हैं। वह शतक से अब 20 रन दूर हैं।

  • 9:56 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    50 ओवर इंग्लैंड के पूरे

    रहकीम कॉर्नवाल के 16 ओवर पूरे हुए। इंग्लैंड ने 50 ओवर के खेल में 1 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं।

  • 9:44 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    इंग्लैंड 150 के पार

    चौके के साथ 48वें ओवर की समाप्ति और इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। बर्न्स 74 के स्कोर पर खेल रहे हैं और रूट ने 15 रन बना लिए हैं।

  • 9:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    कॉर्नवाल का एक और मंहगा ओवर। ये उनका 14वां ओवर था जिसमें उन्होंने 1 चौका समेत कुल 7 रन लुटा दिए। इसी के साथ 46 ओवर का खेल समाप्त। बर्न्स 64 और रूट 14 रन पर नाबाद है।

  • 9:30 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    होल्डर ने बनाई खास क्लब में जगह

    होल्डर का 7वां ओवर जिससे आया सिर्फ 1 रन। होल्डर को अभी तक एक सफलता मिली है और इस एक विकेट के दम पर वह 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले टेस्ट कप्तानों के क्लब में शामिल हो गए है।

  • 9:23 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    कॉर्नवाल लेकर आए अपना 13वां ओवर और दूसरी ही गेंद पर कप्तान रूट ने चौका जड़ दिया है।

  • 9:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    इंग्लैंड को लगा पहला झटका

    कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड को पहला झटका देने के साथ ही बर्न्स और सिबली की 117 रन साझोदारी को तोड़ दिया है। सिबली 56 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।

  • 9:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बर्न्स ने भी जड़ा अर्धशतक

    सिबली के बाद बर्न्स ने भी आर्धशतक जड़ दिया है। इसके साथ ही दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हो चुकी है।

  • 9:02 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिबली के बाद बर्न्स अर्धशतक के करीब

    आखिरी गेंद पर चौके के साथ खत्म हुआ 39वां ओवर। इस चौके के साथ इंग्लैंड पहुंचा 110 रन पर। सिबली 56 और बर्न्स 46 रन पर खेल रहे हैं।

  • 8:58 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    इंग्लैंड 100 के पार, सिबली ने जड़ी फिफ्टी

    इस बीच इंग्लैंड टीम का स्कोर 38 ओवर बाद 100 के पार पहुंच गया है। वहीं, डोमिनिक सिबले ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

  • 8:51 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिबली अर्धशतक के करीब

    36वें ओवर में कार्नवाल ने दिए 3 रन और इंग्लैंड अब 100 रन से 3 रन दूर है। वहीं, डोमिनिक सिबली अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

  • 8:43 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    इंग्लैंड 100 रन के करीब

    कॉर्नवाल का 8वां ओवर महंगा साबित हुआ जिससे 6 रन आए। इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 94 रन पहुंच गया है। सिबली 47 और बर्न्स 39 रन पर खेल रहे हैं।

  • 8:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चायकाल के बाद मैच फिर शुरू

    चायकाल के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं। 33वें ओवर से आए सिर्फ 2 रन।

  • 8:15 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    Tea Time!

    बर्न्स (38) और  सिबली (40) की सधी हुई शुरुआत से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 86 रन, 258 रन की हुई लीड।

  • 8:05 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    गेंदबाजी में बदलाव!

    कॉर्नेवाल की जगह अटैक पर आए किमार रोच और पहली ही गेंद पर सिबली को मिले चार रन। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गई सीमा रेखा के पार।

  • 8:02 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    29वें ओवर की दूसरी गेंद पर बर्न्स ने एक बार फिर स्वीप की मदद से रोस्टन चेज को लगाया चौका। इस बार चेज पर भारी पड़ते दिख रहे हैं बर्न्स।

  • 8:00 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    रिव्यू!

    29वें औवर की पांचवी गेंद पर कॉर्नवाल ने सिबली को एलबीडब्लू आउट करने की अपील की। अंपायर के नकारने के बाद विंडीज ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन गेंद का टप्पा बाहर पड़ने के कारण इसे नॉआउट करार दिया गया।

  • 7:55 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार सिबली ने खोले अपने हाथ और सामने की तरफ जड़ दिया चौका। इस ओवर का यह दूसरा चौका है। सिबली अब 34 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 7:54 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    28वें ओवर की तीसरी गेद पर बर्न्स ने फाइन लेग की दिशा में रोस्टन चेज को लगाया चौका। इसी के साथ बर्न्स 30 के निजी स्कोर पर पहुंचे।

  • 7:42 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 7:40 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    अर्धशतकीय साझेदारी!

    रोरी बर्न्स (22) और डोमिनिक सिबली (24) के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी है।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    20वां ओवर लेकर आए चेज की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर बर्न्स ने किया उनका स्वागत। काफी देर बाद इंग्लैंड के लिए ये बाउंड्री आई है। बर्न्स और सिबली दोनों ही 19-19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:15 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    ड्रिंक्स ब्रेक!

    ड्रिक्स ब्रेक का समय हो गया है। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 39 रन बना लिए हैं। सिबली 18 और बर्न्स 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 7:14 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 7:09 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौथी बार चेज का शिकार बनने से बचे बर्नस!

    इस सीरीज में रोस्टन चेज के पास चौथी बार रोरी बर्न्स को आउट करने का मौका था, लेकिन उन्हें विकेट कीपर का साथ नहीं मिला। 14वें ओवर की 5वीं गेंद बर्न ने आगे बढ़कर शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले से दूर रही। विकेट कीपर डी सिल्वा गेंद को विकेट पर मारने में असफल रहे।

  • 6:57 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    गेंदबाजी में बदलाव!

    गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए रोस्टन चेज।

  • 6:54 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    11वें ओवर की दूसरी गेंद पर बर्न्स ने प्वॉइंट की दिशा में लगाया शानदार चौका। यह उनकी पारी का पहला चौका है।

  • 6:48 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    फिर विकेटकीपर हुआ चेंज!

    होप के बाद अब विंडीज ने जोशुआ डी सिल्वा को विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। वो सबस्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे हैं।

  • 6:42 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 6:37 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    शे होप करेंगे विकेटकीपिंग!

    डाउरिच की चोट ज्यादा गंभीर लग रही है, मैदान पर उनकी जगह शे होप कीपिंग करने आ चुके हैं। डाउरिच गए मैदान के बाहर।

  • 6:34 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    डाउरिच हुए चोटिल!

    7वां ओवर लेकर आए गैब्रियल की तीसरी गेंद पकड़ते हुए डाउरिच चोटिल हो गए हैं। गेंद उनके मुंह पर लगी है। 

  • 6:16 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    लंच खत्म!

    लंच के बाद मैदान पर लौटे खिलाड़ी, किमार रोच करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत। इंग्लैंड की नजरें बड़े स्कोर पर होगी।

  • 5:41 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    लंच!

    तीसरे दिन का लंच हो गया है। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 10 रन बना लिए हैं और इसी के साथ उनकी बढ़त 182 रनों की हो गई है। सिबली 8 और बर्न्स 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 5:19 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मैदान से बाहर गए होल्डर!

    पहले ही ओवर में स्लिप पर कैच पकड़ते हुए चोटिल हुए विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर। इस चोट की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

  • 5:16 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 5:15 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मैदान पर उतरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज!

    172 रनों की बढ़त को बढ़ाने के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली मैदान पर उतर चुके हैं। रोच गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

  • 5:07 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    197 पर सिमटी विंडीज की पहली पारी!

    डाउरिच को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर स्टुअर्ट ब्रॉड ने विंडीज को 197 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। ब्रॉड की इस पारी की यह 6ठीं विकेट है। इसी के साथ इंग्लैंड को 172 रनों की बढ़त मिल गई है।

  • 5:03 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

     डाउरिच ने स्टुअर्ट ब्रॉड को लगाया एक और शानदार चौका। इसी के साथ वह 37 के निजी स्कोर पर पहुंचे। डाउरिच का यह 5वां चौका था।

  • 4:58 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 4:57 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    64वें ओवर की तीसरी गेंद पर डाउरिच ने एंडरसन को पुल शॉट की मदद से लगाया चौका। इसी के साथ वह 32 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 4:54 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    9वां विकेट!

    विंडीज को रोच के रूप में लगा 9वां झटका, बिना खाता खोले बने स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार। इसी के साथ ब्रॉड के 5 विकेट भी पूरे हुए।

  • 4:50 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    आउट!

    होल्डर के बाद कॉर्नेवल को भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने 10 के निजी स्कोर पर भेजा पवेलियन। यह विंडीज की पारी का 8वां विकेट था।

  • 4:39 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    ड्रिक्स के बाद 61वां ओवर लेकर आए ब्रॉड की दूसरी गेंद पर कॉर्नेवल ने स्ट्रेट ड्राइव की मदद से लगाया चौका।

  • 4:38 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मैदान पर काले बादल छा चुके हैं, बारिश होने की संभावनाएं हैं।

    Image Source : Getty Imagesइंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टेस्ट

  • 4:37 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    कुछ इस अंदाज में होल्डर हुए आउट!

  • 4:30 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    होल्डर 2000 टेस्ट रन बनाकर हुए आउट!

    स्टूअर्ट ब्रॉड ने विंडीज को दिया 7वां झटका, होल्डर 46 रन बनाकर लौटे पवेलियन। इससे पहले होल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किए थे।

  • 4:15 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    57वें ओवर की चौथी गेंद पर होल्डर ने पुल शॉट लगाते हुए बटौरे चार रन। इसी के साथ विंडीज ने टाला फॉलोऑन।

  • 4:08 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    गेंदबाजी में बदलाव!

    गेंदबाजी में पहला बदलाव, आर्चर की जगह अटैक पर आए जेम्स एंडरसन।

  • 4:07 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    नॉ बॉल!

    55वें ओवर की चौथी गेंद पर ओली पोप ने पकड़ा शानदार कैच, लेकिन नॉ बॉल होने के कारण होल्डर को मिला जीवन दान। अब देखना होगा कि होल्डर इसका फायदा कैसे उठाते हैं।

  • 4:01 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    50 रन की हुई साझेदारी!

    डाउरिच और होल्डर के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। होल्डर 37 और डाउरिच 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अगर विंडीज को इंग्लैंड के स्कोर के करीब जाना है तो इन दोनों खिलाड़ियों को लंबा खेलना होगा।

  • 3:48 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    लगातार बाउंसर से डाउरिच को परेशान कर रहे वोक्स की आखिरी गेंद पर लगा चौका। डाउरिच ने शानदार पुल शॉट लगाते हुए बटौरे चार रन। फॉलऑन बचाने से विंडीज 13 रन दूर।

  • 3:43 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    50वें ओवर की तीसरी गेंद पर होल्डर ने शानदार कवर ड्राइव लगाते हुए बटोरे चार रन। तीसरे दिन का यह पहला चौका है।

  • 3:37 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    पहले ओवर से आर्चर ने दिए तीन रन!

    इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत, आर्चर ने पहले ओवर से तीन रन दिए। दूसरा ओवर क्रिस वोक्स डालेंगे।

     

  • 3:31 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मैदान पर उतरे खिलाड़ी!

    विंडीज के बल्लेबाज जेसन होल्डर और डाउरिच के साथ मैदान पर उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी। जोफ्रा आर्चर करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।

  • 1:35 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    यहां देखें दूसरे दिन की हाइलाइट्स