A
Hindi News खेल क्रिकेट Eng vs Pak, 3rd Test Day 1, Highlights : क्राउले (171) और बटलर (87) के दमपर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ा इंग्लैंड (332/4), पाकिस्तान ने लिए 4 विकेट

Eng vs Pak, 3rd Test Day 1, Highlights : क्राउले (171) और बटलर (87) के दमपर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ा इंग्लैंड (332/4), पाकिस्तान ने लिए 4 विकेट

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। पहले दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम ने 332 रन बना लिए जबकि पाकिस्तान ने 4 विकेट लिए हैं।

ENG vs PAK, pakistan vs england live score, eng vs pak live score,pakistan tour of 2020, England vs - India TV Hindi Image Source : AP England vs Pakistan, 3rd Test Day-1

England vs Pakistan 3rd test day 1 ball to ball updates from The Rose Bowl Southampton

युवा बल्लेबाज जॉक क्राउली के बड़े शतक और जोस बटलर के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 332 रन बनाये। क्राउले ने पांचवें ओवर में क्रीज पर कदम रखा और इसके बाद शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके अपने करियर का पहला शतक जमाया। वह अभी 171 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने बटलर (नाबाद 87) के साथ पांचवें विकेट के लिये 205 रन की अटूट साझेदारी की है।

इंग्लैंड पहली पारी 

332/4 (90)

 

 

 

Latest Cricket News

Live updates : England vs Pakistan live cricket score 3rd test day 1 ball to ball updates from The Rose Bowl Southampton

  • 11:02 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    स्टंप्स !

    इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। पहले दिन के खेल में कुल 90 ओवर फेंके गए जिसमें मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं। मेजबान इंग्लैंड के लिए जैक क्राउले 171 और जोस बटलर 87 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है। वहीं पाकिस्तान के लिए लिए यासिर शाह ने सबसे अधिक दो विकेट लिए हैं जबकि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को एक-एक विकेट मिला है।

  • 10:59 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    85 ओवर का खेल समाप्त !

    पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जोस बटलर (77) और जैक क्राउले (171) की दमदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड की टीम ने 85 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं।

  • 10:22 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    300 के पार इंग्लैंड!

    अफरीदी के 17 रन के महंगे ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है। बटलर और क्रॉल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

  • 10:17 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    अफरीदी ने डाली तीन नो बॉल!

    नई गेंद लेते ही अफरीदी ने तीन नो बॉल डाल दी है। एक ओवर में उन्होंने सबसे अधिक 17 रन लुटा दिए है।

  • 10:12 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    पाकिस्तान ने ली नई गेंद!

    80 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और पाकिस्तान ने दूसरी नई गेंद ले ली है। इंग्लैंड 288/4

  • 10:09 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    80वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रॉल ने फवाद आलम को स्वीप शॉट की मदद से लगाया एक और शानदार चौका। क्रॉल की पारी का यह 18वां चौका है।

  • 10:08 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    150 के पार पहुंची बटलर-क्रॉल की पार्टनरशिप!

    जोस बटलर और जैक क्रॉल के बीच 150 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। 79 ओवर के बाद इंग्लैंड 279/4

  • 10:08 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    150 के पार पहुंची बटलर-क्रॉल की पार्टनरशिप!

    जोस बटलर और जैक क्रॉल के बीच 150 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। 79 ओवर के बाद इंग्लैंड 279/4

  • 10:03 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    77वें ओवर की पांचवी गेंद पर जैक क्रॉल ने डीप मिड विकेट की दिशा में यासिर शाह को लगाया शानदार चौका। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर क्रॉल ने 150 रन भी पूरे किए। लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं क्राल।

  • 9:35 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    जोस बटलर ने टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया अपना 18वां अर्द्धशतक।

  • 9:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    यासिर शाह का ओवर !

    जोस बटलर ने पाकिस्तान की पारी के 67वें ओवर में दो छक्के और एक चौके के साथ बटोरे कुल 16 रन।

  • 9:18 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    जोस बटलर ने यासिर शाह की गेंद पर लगाया शानदार छक्का।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    इंग्लैंड के 200 रन हुए पूरे !

    पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 63 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं।

  • 8:37 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टी-ब्रेक समाप्त !

    टी ब्रेक के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे चुके हैं।

     

  • 8:17 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टी-ब्रेक

    इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। आज खेले गए दो सेशन में कुल 56 ओवर फेंके गए जिसमें मेजबान इंग्लैंड की टीम ने चार विकेट के नुकासन पर 184 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउले 96 और जोस बटलर 24 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। वहीं पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक यासिर शाह ने 2 विकेट, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिए हैं।

  • 8:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    जैक क्राउले ने शाहिन के अफरीदी को लगाया चौका। 

  • 7:50 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    50 ओवर का खेल समाप्त !

    इंग्लैंड की पारी के 50 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान इंग्लैंड ने अपने कुल चार विकेट गंवाए हैं जबकि उन्होंने अपने स्कोर बोर्ड पर 161 रन जोड़े हैं।

  • 7:46 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    यासिर शाह के ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर ने जड़ा चार रन।

  • 7:44 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    जैक क्राउले ने यासिर शाह की गेंद पर बटोरे चार रन।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    इंग्लैंड के 150 रन हुए पूरे !

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन के आंकड़े को छू लिया है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने मेजबान के चार बल्लेबाजों को आउट किया है।

  • 7:29 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    45 ओनर का खेल समाप्त !

    इंग्लैंड की पारी के 45 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। इस दौरान टीम ने  विकेट पर 147 रन बनाए हैं।

  • 7:10 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    जोस बटलर ने चौके के साथ खोला अपना खाता।

  • 7:01 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, ओली पोप तीन रन बनाकर बने यासिर शाह का शिकार।

  • 6:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    जैक क्राउले ने याशिर शाह के ओवर की पांचवी गेंद पर लगाया शानदार चौका।

  • 6:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    इंग्लैंड को तीसरा झटका, कप्तान जो रूट 29 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर हुए आउट।

  • 6:38 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    इंग्लैंड के 100 रन हुए पूरे !

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 33 ओवर के खेल में  2 विकेट के नुकासन पर अपनी पारी में 100 रन पूरे कर लिए हैं।

  • 6:15 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    लंच के बाद शुरू हुआ खेला !

    लंच ब्रेक के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं।

     

  • 5:41 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    लंच ब्रेक !

    तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की टीम ने 28 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और यासिर शाह को एक-एक विकेट मिला है।

  • 5:35 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    शाहीन अफरीदी की गेंद पर चौका जड़कर जैक क्राउले (53) ने टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया अपना चौथा अर्द्धशतक।

  • 5:25 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    25 ओवर का खेल समाप्त !

    इंग्लैंड की पारी के 25 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान मेजबान टीम ने 2 विकेट के नुकासान पर 85 रन बना लिए हैं।

  • 5:00 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, सिबले (22) यासिर शाह की गेंद पर हुए एलबीडबल्यू।

  • 4:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    जैक क्राउले ने नसीम शाह के ओवर में लगाए दो लगातार चौका ।

  • 4:48 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    50 रनों की साझेदारी !

    जैक क्राउले और डॉम सिबले के बीच 70 गेंद में 50 रनों की साझेदारी हुई।

  • 4:44 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    जैक क्राउले ने नसीम शाह की गेंद पर लगाया शानदार चौका।

  • 4:43 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    15 ओवर की समाप्ति !

    इंग्लैंड की पारी के 15 ओवर की समाप्ति हो गई है। इस दौरान टीम ने 55 रन बनाकर एक विकेट गंवाई है।

  • 4:40 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    इंग्लैंड के 50 रन हुए पूरे !

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पारी के 50 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान टीम ने अपना विकेट गंवाया है।

  • 4:21 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पाकिस्तान ने लगाया स्पिन आक्रमण

    10 ओवर के बाद पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने स्पिन गेंदबाज यासिर शाह को लगाया है। 

  • 4:20 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    10 ओवर का खेल हुआ समाप्त

    10 ओवर के खेल तक इंग्लैंड को एक विकेट का नुकसान हुआ। इस तरह दिन के पहले 10 ओवर में अभी तक पाकिस्तान हावी रहा। उसकी तरह से एक विकेट शाहीन अफरीदी ने लिया है। 

  • 4:00 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    सिबली ने मारा चौका

    6वें ओवर में अब्बास की दूसरी गेंद पर सिबली ने बेहतरीन शॉट मारते हुए जड़ा शानदार चौका, इस तरह वो 10 रन और पहुँच गए हैं। 

  • 3:56 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    इंग्लैंड की खराब हुई शुरुआत

    5वें ओवर में शाहीन अफरीदी की तीसरी गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स स्लिप में कैच देकर चलते बने, इस तरह पाकिस्तान की पहली सफलता हाथ लगी। जबकि बर्न्स सिर्फ 6 रन बना पाए. उनके जाने के बाद क्रीज पर जैक क्राली बल्लेबाजी करने उतरे।

  • 3:37 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहले ओवर में लगा पारी का पहला चौका

    शाहीन अफरीदी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बर्न्स के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधा बाउंड्री लाइन पर जाकर रुकी। इस तरह इंग्लैंड को पारी का पहला चौका पहले ओवर में ही मिला।

  • 3:34 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मैच हुआ शुरू

    तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने रोरी बर्न्स और डॉम सिबली मैदान पर उतरे हैं जबकि पाकिस्तान ककी तरफ से पहला ओवर शाहीन अफरीदी डाल रहे हैं। 

  • 3:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पाकिस्तान प्लेइंग 11

  • 3:13 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    इंग्लैंड की प्लेइंग 11

  • 3:12 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    इंग्लैंड ने जीता टॉस

    बारिश का माहौल देखते हुये इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 3:06 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मैदान में शुरू हुई हल्की बारिश

    तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अभही तक मौसम साफ़ था लेकिन जैसे ही टॉस का समय आया हल्की बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते टॉस में देरी हो गई है। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टुअर्ट ब्रॉड को चांदी का स्टंप देकर टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूर करने के रूप में उनको सम्मान दिया है। 

  • 2:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मौसम है साफ़!

    दूसरा टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन फैन्स को पूरा मैच देखने को मिल सकता है क्योंकि मौसम पूरी तरह से साफ़ है।

  • 1:55 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टॉस अपडेट

    पिछले मैचों से तो टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर के तीन बजे होता आया है मगर आज सुबह जल्दी अगर मैच शुरू कराया जाता है तो टॉस आधे घंटे पहले यानि दोपहर के 02:30 pm बजे हो सकता है। जबकि मैच की शुरुआत भारत में दोपहर के 03:30 pm के बजाए 3 बजे से होगी। जबकि इंग्लैंड में उस समय सुबह के 10:30 am बज रहे होंगे।