ENG v PAK 2nd Test Highlights : बारिश की भेंट चढ़ा चौथे दिन का खेल, पाकिस्तान (236) ने इंग्लैंड (7/1) को दिए शुरुआती झटके
england vs pakistan 2nd test day 4 ball to ball updates from The Rose Bowl Southampton - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट मैच चौथा दिन लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट
England vs Pakistan cricket score 2nd Test day 4 Ball to Ball Updates From The Rose Bowl, Southampton
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन भी बारिश के कारण प्रभावित रहा। दिन का समय पर शुरू हुआ था लेकिन पाकिस्तान की पारी के अंत के बाद इंग्लैंड की टीम सिर्फ 7 रन ही बना पाई की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जिसके कारण पहले और दूसरे सेशन का खेल नहीं हो पाया। वहीं तीसरे सेशन में अंपयारों ने दिन के समाप्ति की घोषणा कर दी।
पाकिस्तान की टीम खेल के चौथे दिन 236 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वहीं इंग्लैंड की शुरुआत इसके जवाब में निराशाजनक रही। इंग्लैंड ने महज 7 रन बनाकर अपने 1 विकेट गंवा दिए हैं।
PAK 236
ENG 7/1 (5.0)
Live updates : England vs Pakistan cricket score 2nd Test day 4 Ball to Ball Updates From The Rose Bowl, Southampton
- August 16, 2020 9:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
बारिश के कारण धुला चौथे दिन का खेल !
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। दिन के खेल शुरू होने के कुछ देर बाद से ही बारिश होने लगी जिसके कारण पहले और दूसरे सेशन का खेल पूरा नहीं हो सका। इसके बाद अंपयारों ने टी-ब्रेक खत्म होने के साथ ही दिन की समाप्ति की घोषणा कर दी।
- August 16, 2020 8:16 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
टी- ब्रेक
बारिश के कारण दूसरे सेशन का पूरी तरह से बाधित रहा। इस बीच अपंयार ने टी-ब्रेक की घोषणा कर दी है। आज के खेल में पाकिस्तान 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। वहीं इंग्लैंड टीम ने 7 रन के स्कोर पर अपने एक विकेट गंवा दिए हैं।
- August 16, 2020 7:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
खेल में देरी !
बारिश के कारण दूसरे सेशन का खेल शुरू नहीं हो पाया है। खराब मौसम के कारण लंच ब्रेक भी समय से पहले ले लिया गया था। आज के खेल में पाकिस्तान पहली पारी में 236 रन बनाकर सिमट गई थी जबकि इंग्लैंड की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन बनाए हैं।
- August 16, 2020 5:36 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
लंच ब्रेक !
बारिश के कारण पहले सेशन का खेल रहा प्रभावित। लिया गया है अब लंच ब्रेक।
- August 16, 2020 4:49 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
बारिश के कारण खेल में रुकावट !
एक बार फिर से बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ गया है। चौथे दिन के अबतक हुए में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 236 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वहीं इंग्लैंड ने एक विकेट गंवा कर 7 रन बनाए हैं।
- August 16, 2020 4:22 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
इंग्लैंड का खुला खाता !
तीन ओवर के बाद इंग्लैंड ने अपने स्कोर बोर्ड पर जोड़ा रन ।
- August 16, 2020 4:09 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
इंग्लैंड को पारी के पहले ही ओवर में लगा झटका, रोरी बर्न्स बिना कोई रन बनाए शाहीन अफरीदी का बने शिकार।
- August 16, 2020 4:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
मैदान पर उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज !
पहली पारी में पाकिस्तान के द्वारा बनाए 236 रनों के जवाब में इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबले मैदान पर उतर चुके हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी गेंदबाजी करेंगे।
- August 16, 2020 3:56 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
पाकिस्तान की पारी समाप्त !
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
- August 16, 2020 3:55 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
विकेट !
मोहम्मद रिजवान (72) के विकेट के साथ अंत हुआ पाकिस्तान की पहली पारी।
- August 16, 2020 3:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
रिजवान ने एंडरसन की गेंद पर लगाया शानदार शॉट, टीम के लिए जुटाए जड़ रन।
- August 16, 2020 3:48 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
नसीम शाह ने खोला खाता !
सात गेंद का सामना करने के बाद नसीम शाह ने एक रन लेकर अपना खाता खोला।
- August 16, 2020 3:46 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौका !
मोहम्मद रिजवान ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर लगाया शानदार चौका।
- August 16, 2020 3:35 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar
चौथे दिन का खेल हुआ शुरू हुआ !
चौथे दिन का खेल शुरू हो गया। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं।
- August 16, 2020 3:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral
साउथैम्पटन में आज आसमान साफ
चौथे दिन का आगाज होने में अब कुछ ही समय बाकी है और साउथैम्पटन में आज आसमान साफ है और मैच के लायक भरपूर रोशनी है। ऐसे में मैच का अपने नियमित समय पर शुरु होना तय है।
- August 16, 2020 2:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral
तीसरा दिन बारिश में धुला
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच द एजिस बाउल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण पूरे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। पाकिस्तान टीम ने 9 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान 60 और नसीम शाह 1 रन पर नाबाद हैं।