लंदन। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने यहां लॉर्डस मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चार दिनों के एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और तेज गेंदबाज ओली स्टोन मेजबान टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं।
लेकिन अपने डेब्यू मैच में जेसन रॉय कुछ कमाल नहीं कर पाए और 5 के निजी स्कोर पर मुर्टाग का शिकार बने। रॉय ने वर्ल्ड कप 2019 में काफी धमाल मचाया था जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड टेस्ट टीम में जगह मिली थी, लेकिन मैच की पहली पारी में रॉय फेल साबित हुए।
इस मैच में आयरलैंड की ओर से खेल रहे ब्यॉड रैंकिन सात दशकों में पहले ऐसे खिलाड़ीे हैं जो इंग्लैंड के लिए और उसके खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे।
टीम :
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो डेनली, जोए रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कूरेन, क्रिस वोक्स, ऑली स्टोन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।
आयरलैंड: विलियम पोर्टरफील्ड (कप्ताान), पॉल स्टर्लिग, एंड्रयू बालबर्नी, जेम्स मैकलम, केविन ओ ब्रायन, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, ब्यॉड रैंकिन, टिम मुर्टघ।
Latest Cricket News