Ashwin
हर किसी की निगाहें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में ऑफ स्पिनर आर अश्विन पर टिकी रहेंगी। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अश्विन की गेंदें किसी रहस्य से कम नहीं होती हैं। अश्विन की गेंदें टर्न हो कर किधर से किधर निकल जाए बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए समझ से परे होती है। साल 2012 की सीरीज़ में भी अश्विन ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज़ थे जिसने एलस्टर कुक को ख़ासा परेशान किया था। अश्विन ने अब तक कुक को 6 टेस्ट मैचों में 4 बार आउट किया है।
इतना ही नहीं अश्विन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में ज्यदातर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों का ही शिकार किया हैं। अश्विन ने सबसे ज्यादा 7 बार ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ इडी कॉवन को आउट किया है जबकि 6 बार डेविड वॉर्नर अश्विन के शिकार हुए हैं।
विराट के तरकश का कौन है सबसे अचूक तीर, आगे पढ़ें
Latest Cricket News