A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG v NZ : दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पहनी खास जर्सी

ENG v NZ : दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पहनी खास जर्सी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने एजबेस्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले काले रंग की भेदभाव विरोधी टी-शर्ट पहनी।

<p>ENG v NZ : दूसरे टेस्ट से...- India TV Hindi Image Source : GETTY ENG v NZ : दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पहनी खास जर्सी

बर्मिंघम| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने यहां एजबेस्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले काले रंग की भेदभाव विरोधी टी-शर्ट पहनी।

मेजबान टीम ने पहले टेस्ट मैच से पहले भी यह जर्सी पहनी थी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जो काली जर्सी पहनी थी उस पर इंग्लैंड टीम का लोगो था और सामने की तरफ " क्रिकेट इज ए गेम फॉर एवरीवन (क्रिकेट हर किसी के लिए है)" लिखा हुआ था।

तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को दूसरे टेस्ट से पहले से निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने आठ साल पहले नस्लवादी और लिंगभेदी ट्वीट किए थे, जोकि अब उनके पदार्पण टेस्ट के समय वायरल हो गया था। दूसरे टेस्ट में उनकी जगह तेज गेंदबाज ओली स्टोन को शामिल किया गया।

Latest Cricket News