A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस के चलते इंग्लैंड की इस टीम ने जिंबाब्वे दौरे को बीच में छोड़ा

कोरोना वायरस के चलते इंग्लैंड की इस टीम ने जिंबाब्वे दौरे को बीच में छोड़ा

डर्बीशर ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी स्थिति पर करीबी नजर रखी हुई है और वे इससे संबंधित सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। 

Cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Cricket

कोरोना वायरस के खतरे के कारण इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम डर्बीशर ने जिंबाब्वे दौरे को बीच में ही छोड़कर घर वापस आने का फैसला किया है। हलांकि डर्बीशर का कोई खिलाड़ी इस विषाणु से संक्रमित नहीं है। 

डर्बीशर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, ‘‘दौरे पर गई टीम के किसी सदस्य में कोविड-19 से संबंधित कोई लक्षण नहीं दिखा है। हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य और सुरक्षा हालांकि सर्वोच्च है और इसलिए फैसला किया गया है कि दौरे पर गई टीम को जितना जल्दी संभव हो स्वदेश बुलाया जाए।’’ 

डर्बीशर ने आगे कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी स्थिति पर करीबी नजर रखी हुई है और वे इससे संबंधित सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। डर्बीशर की टीम इस हफ्ते की शुरुआत में जिंबाब्वे पहुंची थी और शनिवार को बुलावायो में अपने पहले टी20 मैच में सिलेक्ट एकादश को 48 रन से हराया था। जिसके बाद अब इंग्लिश काउंटी टीम ने वतन वापसी की तैयारी का ऐलान कर दिया है। 

Latest Cricket News