इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 सितंबर से मैनचेस्टर में तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की भी वापसी हुई है। रॉय पिछले कई दिनों से मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे थे, इस वजह से वह पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
ये भी पढ़ें - बीबीएल में होबार्ट हरीकैंस के साथ जुड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब
रॉय के अलावा टीम में डेविड मलान की भी बतौर रिजर्व खिलाड़ी एंट्री हुई है। मलान ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने बल्ले से खूर रन बनाए थे, जिसका फल अब उन्हें अब मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में मलान ने 43 की औसत से 129 रन बनाए थे और वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें - भुवनेश्वर कुमार ने बताया, सनराइजर्स में सीनियर खिलाड़ी होने का नहीं है उनपर दवाब
इसी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। मलान ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 16 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 682 रन बनाए हैं। उम्मीद है अगर वनडे क्रिकेट में भी उन्हें मौका मिलता है तो वह अपने परफॉर्मेंस को यूं ही जारी रखेंगे।
इंग्लैंड वनडे टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें - सलमान बट ने दूसरे डिवीजन की टीम में खेलने से इनकार किया
रिजर्व खिलाड़ी - साकिब महमूद, डेविड मालन, फिल साल्ट।
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (उप-कप्तान), जोश हेजलवुड, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन , स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।
Latest Cricket News