A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड की सराह टेलर ने तनाव के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

इंग्लैंड की सराह टेलर ने तनाव के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार टेलर तनाव के कारण हाल के वर्षों में अपने खेल का लुत्फ नहीं उठा पा रही थी।

Sarah Taylor- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Sarah Taylor

लंदन। तनाव से जूझ रही इंग्लैंड की महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज सराह टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 2006 में इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण किया और तीनों प्रारूपों में उन्होंने 226 मैच खेले और विश्व स्तर पर महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनी। 

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार टेलर तनाव के कारण हाल के वर्षों में अपने खेल का लुत्फ नहीं उठा पा रही थी। टेलर ने इसे मुश्किल फैसला करार दिया लेकिन कहा कि यह सही समय पर लिया गया। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरा 2006 में सपना सच हुआ और मैंने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ जो हासिल किया उस पर मुझे गर्व है। यह मेरे और मेरे स्वास्थ्य के लिहाज से संन्यास लेने का सही समय है लेकिन मैंने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए हर पल का आनंद लिया। मेरा समर्थन करने के लिये सभी का आभार।’’

टेलर ने 6533 अंतराष्ट्रीय रन बनाए और वह इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। यही नहीं सभी तीनों प्रारूप में उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 232 शिकार किए जो कि रिकार्ड है।

Latest Cricket News