A
Hindi News खेल क्रिकेट कार्लोस ब्रेथवेट का है मानना, जोफ्रा आर्चर में है 'एक्स फैक्टर' बन सकते हैं भविष्य में टीम के कप्तान

कार्लोस ब्रेथवेट का है मानना, जोफ्रा आर्चर में है 'एक्स फैक्टर' बन सकते हैं भविष्य में टीम के कप्तान

वह कोरोना वायरस जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिये दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था। उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिये माफी मांग ली थी। 

Jofra Archer, Cricket updates, coronavirus news, England cricket team, West Indies, WI skipper Carlo- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Jofra Archer

वेस्टइंडीज के पूर्व टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट का मानना है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर उस तरह के खिलाड़ी हैं जिसकी हर टीम को जरूरत होते हैं और उनमें भविष्य में कप्तान बनने की भी संभावना है। आर्चर को तीसरे टेस्ट के लिये इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। 

वह कोरोना वायरस जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिये दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था। उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिये माफी मांग ली थी। 

ब्रेथवेट ने बीबीसी स्पोटर्स से कहा ,‘‘ हर टीम को एक एक्स फैक्टर की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड टीम में वह एक्स फैक्टर आर्चर है और केविन पीटरसन उस एक्स फैक्टर को लेकर आये हैं ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ आप उम्मीद करते हैं कि अधिकांश टीमें 75 प्रतिशत सही ही करती हैं यानी जो किताबों में लिखा होता है। सही खाना, समय का पालन , क्या करना और क्या नहीं करना ।’’ 

ब्रेथवेट ने आगे कहा ,‘‘ हर टीम को अपने तरीके से काम करने वाले एक खिलाड़ी की जरूरत होती है। एक्स फैक्टर की जो नियमों की किताब के हिसाब से नहीं चलता और अपने हिसाब से काम करता है ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ समय पहले तक वैसा किरदार बेन स्टोक्स का था । अब उसमें एक कप्तान देखा जा रहा है । इसी तरह जोफ्रा भविष्य में वह बन सकता है जो अभी स्टोक्स है । ’’ 

 

Latest Cricket News