A
Hindi News खेल क्रिकेट गेंद पर अनजाने में लार लगा बैठे इंग्लैंड के डॉम सिब्ले तो जोश हेज़लवुड ने किया इस तरह बचाव

गेंद पर अनजाने में लार लगा बैठे इंग्लैंड के डॉम सिब्ले तो जोश हेज़लवुड ने किया इस तरह बचाव

 सिब्ले की गलती पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने कहा है कि यह स्वभाविक है

Dominic Sibley- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Dominic Sibley

कोरोना महामारी के बीच आईसीसी के नए नियमों के तहत इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के डॉम सिब्ले ने गलती से गेंद पर सलाइवा लगा दिया था। जिसके बाद अंपायर को गेंद को सैनिटाइज करना पड़ा था। इस तरह सिब्ले की गलती पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने कहा है कि यह स्वभाविक है। 

दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के 42वें ओवर की शुरूआत से पहले अंपायर माइकल गॉफ को टिशू को खोलते और उससे गेंद को दोनों तरफ साफ करते देखा गया। बाद में पता चला कि सिब्ले ने गलती से गेंद पर सलाइवा लगा दिया था और मेजबान टीम ने तुरंत इस बात की जानकारी मैदानी अंपायरों को दी जिन्होंने तुरंत गेंद को सैनेटाइज किया।

हेजलवुड ने क्रिकइंफो से कहा, " यह बहुत ही स्वाभाविक आदत है। यह सिर्फ गेंद पर एक स्पॉट देखने के लिए इस तरह की प्रतिक्रिया है, जिसे फिक्सिंग की आवश्यकता है और आप इस पर कुछ सलाइवा लगाते है।"

उन्होंने कहा, " आप इसे पांच साल से कर रहे हैं, इसलिए इस आदत को छोड़ने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जाहिर है कि मैदान पर इसके प्रति जागरूक होगा।"

हेजलवुड ने साथ ही आईपीएल के 13वें सीजन और आस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट सीजन पर भी बात की, जो कि एक समय पर शुरू हो सकती है। हेजलवुड आस्ट्रेलिया की फस्र्ट टीम प्लेयर्स हैं, जोकि तीनों प्रारुपों में खेलते हैं।

हेजलवुड ने कहा, " जब तक हम उस अवधि के दौरान प्रशिक्षित कर सकते हैं, तब तक ठीक है। लेकिन अगर हम ब्रेक के बाद वापस आते हैं तो हम उस दो सप्ताह की अवधि के दौरान प्रशिक्षित नहीं कर सकते हैं। दो सप्ताह वास्तव में हमें टेस्ट क्रिकेट में आने में बहुत तकलीफ होती है।"

उन्होंने कहा, " जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है तो मुझे लगता है कि मुझे टेस्ट के लिए तैयार होने के लिए केवल एक, अधिकतम दो मैच चाहिए। हर कोई थोड़ा अलग है, कुछ लोगों को थोड़ी और गेंदबाजी करने की जरूरत है और कुछ कम। लेकिन हम उस संतुलन को हासिल करने की कोशिश करेंगे।"

Latest Cricket News