A
Hindi News खेल क्रिकेट इतिहास रचने की कगार पर इंग्लैंड की पूर्व कप्तान कोनोर, बनेंगी MCC की पहली महिला अध्यक्ष

इतिहास रचने की कगार पर इंग्लैंड की पूर्व कप्तान कोनोर, बनेंगी MCC की पहली महिला अध्यक्ष

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के 233 साल के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष बनने जा रही है।

<p>इतिहास रचने की कगार...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@HOMEOFCRICKET इतिहास रचने की कगार पर इंग्लैंड की पूर्व कप्तान कोनोर, बनेंगी MCC की पहली महिला अध्यक्ष 

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई महिला इस क्लब (एमसीसी) की अध्यक्ष बनेगी। जी हां, इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के 233 साल के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष बनने जा रही है।

कोनोर वर्तमान में एमसीसी के अध्यक्ष पद पर काबिज श्रीलंका के पू्र्व कप्तान कुमार संगकारा की जगह लेंगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड में महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक कोनोर के नामांकन का ऐलान खुद संगकारा ने बुधवार को आमसभा की सालाना बैठक में किया। ये आमसभा की सालाना बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संपन्न हुई।

कोनोर ने कहा,‘‘मैं एमसीसी के अगले अध्यक्ष पद के लिये नामित किये जाने पर बहुत खुश हूं । क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब यह सम्मान।’’ कोनोर 1 अक्टूबर 2021 को एमसीसी के अध्यक्ष का पद संभालेगी। हालांकि इससे पहले उन्हें क्लब के सदस्यों की मंजूरी मिलना जरूरी है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते कुमार संगाकारा के कार्यकाल में एक साल का विस्तार कर दिय गया है। संगाकारा को मई 2019 में मैरिलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का पहला गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष घोषित किया गया था। संगाकारा ने पिछले साल एक अक्टूबर को क्लब का अध्यक्ष पद संभाला था और वह इस पद पर आसीन होने वाले पहले गैर ब्रिटिश अध्यक्ष थे। 

संगाकारा तीसरे ऐसे शख्श हैं जिन्होंने एक साल से ज्यादा इस क्लब का अध्यक्ष का पद संभाला है। इससे पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लार्ड हॉक (1914-18) और स्टेनली क्रिस्टोफरसन (1939-45) ने एक साल से अधिक समय तक अध्यक्ष की भूमिका निभाई थी।

Latest Cricket News