चेन्नई| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का भारत पहुंचने के बाद रविवार को दूसरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसका रिपोर्ट नेगेटिव आया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
विराट कोहली और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर बताया अपनी बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर
इंग्लिश टीम विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पांच फरवरी से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। अब तक केवल जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और रोरी बर्न्स प्रशिक्षण ले रहे थे क्योंकि वे टीम के बाकी के सदस्यों से पहले भारत पहुंच गए थे। ये तीनों श्रीलंका दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे।
BBL : फाइनल मैच में सिडनी सिक्सर्स के लिए मैदान पर उतर सकते हैं मिचेल स्टार्क
ईसीबी के एक बयान में कहा गया, रविवार के परीक्षण से सभी खिलाड़ियों का पीसीआर टेस्ट का परिणाम नेगेटिव आया है। बयान में कहा गया है, इंग्लैंड की पार्टी अब क्वारंटीन से बाहर है और स्टेडियम में अभ्यास के लिए स्वतंत्र है। इंग्लैंड टीम भारत के साथ चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
Latest Cricket News