A
Hindi News खेल क्रिकेट बेयरस्टो न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे

बेयरस्टो न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे

इंग्लैंड ने टेस्ट के अलावा टी-20 टीम की भी घोषणा की है। इसमें टॉम बेंटन, पैट ब्राउन, साकिब महमूद और मैट पार्किं सन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।  

बेयरस्टो न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES बेयरस्टो न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे

लंदन। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को न्यूजीलैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। आईसीसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इंग्लैंड को नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम ने सलामी बल्लेबाज जैक क्राउले और डोमीनिक सिब्ले को पहली बार टेस्ट में चुना है।

बेयरस्टो की गैर मौजूदगी में जोस बटलर विकेटकीपिंग की भूमिका निभाएंगे।

इंग्लैंड ने टेस्ट के अलावा टी-20 टीम की भी घोषणा की है। इसमें टॉम बेंटन, पैट ब्राउन, साकिब महमूद और मैट पार्किं सन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

टेस्ट टीम : जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, जैक क्राउले, सैम कुरेन, जोए डेनली, जैक लीच, साकिब महमूद, मैट पार्किं सन, ओली पोप, डोमिनिक सिब्ले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।

टी-20 टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, पैट ब्राउन, सैम कुरेल, टॉम कुरेन, जो डेनली, लुईस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, पैट पार्किं सन, आदिल राशिद, जेम्स विन्से।

Latest Cricket News