इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी बांह पर नीले रंग का आर्म बैंड पहनकर मैदान पर उतर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सबसे आगे खड़े नेशनल हेल्थ सर्विस के स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में ऐसा करना चाहते हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस पर टीम मैनजेमेंट ने कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है लेकिन इस पर विचार जरूर किया जा रहा है।
इससे पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने भी विश्व कप के दौरान पहनी अपनी जर्सी को नीलाम किया था, जिससे उन्हें 65000 पाउंड मिले थे और उन्होंने इस रकम को नेशनल हेल्थ सर्विस को दान दिया था।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली को 'शेर' बताते हुए श्रेयस अय्यर ने कह दी ये बड़ी बात
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट आयोजन बंद पड़े हुए हैं। इस बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम ने टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। हालांकि टीम में शामिल तीन खिलाड़ी डैरेन ब्रावो, कीमो पॉल और शेमरॉन हेटमायर ने अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए दौरे पर आने से इंकार कर दिया है।
वेस्टइंडीज की टीम जेसन होल्डर की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी जबकि इंग्लैंड ने अभी तक अपनी टीम का एलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- नस्लीय भेदभाव सिर्फ चमड़ी के रंग तक सीमित नहीं : इरफान पठान
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 8 जुलाई से 12 जुलाई के बीच एग्स बाउल्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट 16-20 जुलाई के बीच ओल्ड टैफर्ड में खेला जाना है जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 24-28 जुलाई के बीच इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए मैदान पर उतरने से पहले 21 दिनों तक क्वांरटीन में रहेगी। इसके बाद ही सभी सुरक्षा संबंधी जांच के बाद वे मैदान पर उतर पाएंगे।
Latest Cricket News