इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोविड 19 के चलते 28 मई तक सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट को निलंबित कर दिया और नये सत्र की शुरूआत भी टाल दी है। ईसीबी ने प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब और पेशेवर क्रिकेटर संघ से बातचीत के बाद यह फैसला लिया।
ईसीबी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ उपलब्ध जानकारी के अनुसार सत्र की शुरूआत सात सप्ताह बाद करना ही ठीक रहेगा ।’’
बोर्ड ने यह भी कहा कि वह तीन नये विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज, टी20 कप और भारत के खिलाफ महिला टीम की श्रृंखला जून, जुलाई या अगस्त में शुरू हो।
बयान में कहा गया ,‘‘ सरकार से हम लगातार संपर्क बनाये रखेंगे। सत्र की शुरूआत को लेकर बातचीत जारी है । प्रतिस्पर्धायें छोटी की जा सकती है ।’’
पिछले सप्ताह इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा भी रद्द कर दिया गया था । ब्रिटेन में अभी तक कोरोना वायरस के 4000 टेस्ट पाजीटिव निकले हैं और 177 लोग मारे गए हैं।
Latest Cricket News