A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ शर्तों के साथ एशेज दौरे लिए दी टीम को मंजूरी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ शर्तों के साथ एशेज दौरे लिए दी टीम को मंजूरी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच आठ दिसंबर को ब्रिस्बेन में होना है।

England Cricket Board, Ashes tour, England vs Australia, ENG vs AUS - India TV Hindi Image Source : GETTY England Cricket Team 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस साल होने वाले एशेज दौरे को सशर्त मंजूरी दी है। इंग्लैंड के कई क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में कड़े क्वारंटीन नियम और 11 सप्ताह तक चलने वाले लंबे दौरे पर परिवार को साथ ले जाने की अनिश्चितता को देखते हुए चिंता व्यक्त की थी।

कप्तान जोए रूट इन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने कड़े क्वारंटीन को लेकर आवाज उठाई थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : विराट कोहली की सलाह से सनराइजर्स के खिलाफ ईशान किशन ने तूफानी पारी

ईसीबी ने शनिवार को बयान में कहा, "हाल के हफ्तों में हमने इंग्लैंड के पुरुष एशेज दौरे पर आगे बढ़ने में उत्कृष्ट प्रगति की है। आगे की प्रगति को सुविधाजनक बनाने और टीम का चयन करने की अनुमति देने के लिए, ईसीबी बोर्ड ने नौ अक्टूबर को बैठक की और दौरे को आगे बढ़ाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी। यह निर्णय हमारे यात्रा करने से पहले कई महत्वपूर्ण शर्तों को पूरा करने के अधीन है।"

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : क्या टी-20 विश्व कप में गेंदबाजी करेंगे हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा ने खत्म किया सस्पेंस !

बयान में कहा, "हम आने वाले दिनों में इन मामलों को सुलझाने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी सहायता की आशा करते हैं।"

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच आठ दिसंबर को ब्रिस्बेन में होना है।

Latest Cricket News