A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ब्रेक पर जाएंगे इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ब्रेक पर जाएंगे इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड

श्रीलंका और भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम के साथ रहे सिल्वरवुड ने कहा कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले तरोताजा रहना चाहते हैं और इसीलिये ब्रेक ले रहे हैं। 

England, Chris Silverwood, New Zealand, cricket, Sports- India TV Hindi Image Source : GETTY Chris Silverwood

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के बाद ब्रेक लेंगे और श्रीलंका तथा पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में उनके सहायक जिम्मा संभालेंगे। श्रीलंका और भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम के साथ रहे सिल्वरवुड ने कहा कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले तरोताजा रहना चाहते हैं और इसीलिये ब्रेक ले रहे हैं। 

उनकी गैर मौजूदगी में पॉल कोलिंगवुड और ग्राहम थोर्प जून जुलाई में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिये कोच का कार्यभार संभालेंगे। सिल्वरवुड ने कहा ,‘‘ अगर मै शत प्रतिशत क्षमता के साथ काम नहीं कर सकता तो यह खिलाड़ियों और मेरे खुद के लिये ठीक नहीं होगा। थोर्प और कोली एक एक सीरीज संभाल लेंगे। मैं तरोताजा होकर अगली सीरीज में वापसी करूंगा।’’ 

यह भी पढ़ें- लगातार चोट से परेशान हैरी गुर्ने ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ 23 जून से तीन टी20 और तीन वनडे खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 16 जुलाई से तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं। 

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला चार अगस्त से शुरू होगी जिसमें सिल्वरवुड वापसी करेंगे। 

Latest Cricket News