A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस नियम से श्रीलंका को 31 रन से हराया

दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस नियम से श्रीलंका को 31 रन से हराया

इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था और मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था।

England Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES England Cricket Team

कप्तान ऑयन मॉर्गन (92) और जो रूट (71) की अर्धशतकीय पारियों के बाद तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की धारदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड ने शनिवार को बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम के आदार पर 31 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। 

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 278 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 29 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन बनाए थे तभी बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। मैच दोबारा शुरू नहीं हुआ और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर इंग्लैंड को 31 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 44 रन खर्च कर पांच विकेट झटके। ये सातवीं बार है जब मलिंगा ने एकदिवसीय में पांच या उससे अधिक विकट लिए हैं। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही। मलिंगा ने पारी की चौथी ही गेंद पर जेसन रॉय को शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद बेयरस्टा (26) और रूट ने 72 रन की साझेदारी कर पारी को संवारा। इस जोड़ी के टूटने के बाद मॉर्गन ने रूट के साथ 68 रन की साझेदारी की। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत भी खराब रही। टीम ने 31 रन तक चार विकेट और 74 रन पर पांचवां विकेट गवां दिया। बारिश के कारण मैच रोके जाने के समय धनंजय डि सिल्वा (नाबाद 36) और तिसारा परेरा (नाबाद 44) क्रिज पर मौजूद थे। दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई थी। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे बुधवार को खेला जाएगा। 

Latest Cricket News