A
Hindi News खेल क्रिकेट ब्रॉड और एंडरसन को एक साथ मैदान पर उतारने से बचे इंग्लैंड : वॉन

ब्रॉड और एंडरसन को एक साथ मैदान पर उतारने से बचे इंग्लैंड : वॉन

बीबीसी नें वॉन के हवाले से बताया, "मैं नहीं समझता कि अब दोनों का खेलना सही होगी। मेरे हिसाब से ब्रॉड को एक सीरीज खेलनी चाहिए और एंडरसन को एक।"  

जेम्स एंडरसन और स्टूअर्ट ब्रॉड- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES जेम्स एंडरसन और स्टूअर्ट ब्रॉड

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को 2020-21 में आस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज तक एक साथ नहीं खेलना चाहिए। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले एक दशक से इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एंडरसन ने 575 विकेट लिए हैं तो वहीं ब्रॉड ने 467 विकेट चटकाए हैं।

हालांकि, दोनों ही खिलाड़ियों का करियर ढलान पर है और वॉन का मानना है कि यह अच्छा होगा कि इंग्लैंड समझदारी से उनका उपयोग करे।

बीबीसी नें वॉन के हवाले से बताया, "मैं नहीं समझता कि अब दोनों का खेलना सही होगी। मेरे हिसाब से ब्रॉड को एक सीरीज खेलनी चाहिए और एंडरसन को एक।"

वॉन ने कहा, "उन्हें यह पसंद नहीं आएगा, लेकिन वह करियर के उस पड़ाव पर हैं जहां इंग्लैंड को उनका उपयोग ध्यान से करना होगा।"

ब्रॉड ने हाल में हुई एशेज सीरीज में कुल 23 विकेट लिए थे जबकि एंडरसन पहले टेस्ट मैच में लगी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे।

Latest Cricket News