A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG 'W' vs WI 'W' : चौथे टी20 में भी इंग्लैंड ने मारी बाजी, विंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप पर निगाहें

ENG 'W' vs WI 'W' : चौथे टी20 में भी इंग्लैंड ने मारी बाजी, विंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप पर निगाहें

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (27) और कैथरीन ब्रंट (नाबाद 25) ही दोहरे अंक में पहुंच पायी।

England Women vs Westindies Women- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES England Women vs Westindies Women

डर्बी| विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स और कप्तान हीथर नाइट की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाये और इसके बाद वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया।

इंग्लैंड ने इस तरह से सीरीज में 4-0 से बढ़त बना दी है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी का आकर्षण एमी जोन्स का अर्धशतक रहा। उन्होंने 37 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाये और कप्तान हीथर नाइट (30 गेंदों पर 42) के साथ चौथे विकेट के लिये 65 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (27) और कैथरीन ब्रंट (नाबाद 25) ही दोहरे अंक में पहुंच पायी। वेस्टइंडीज के लिये एलिया एलिन ने 25 रन देकर दो विकेट लिये। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में नियमित अंतराल में विकेट गंवाये।

ये भी पढ़ें - RCB vs MI : मैच हारने के बाद नम हुई ईशान किशन की आंखे, 99 रन की पारी खेलने के बावजूद नहीं दिला सके टीम को जीत

उसकी तरफ से चेडिया नेशन ने सर्वाधिक 30 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये सराह ग्लेन ने 15 रन देकर दो और ब्रंट ने 21 रन देकर दो विकेट लिये। पांचवां और अंतिम मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा। 

Latest Cricket News