कोरोना वायरस महामारी के बाद आज यानी 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट बहाल होने वाला था लेकिन बारिश के कारण के कारण ये इंतजार अब और भी बढ़ गया है।
इंग्लैंड के साउथैम्पटन में रोजिस बाउल में टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे होना था लेकिन बारिश के कारण तय समय पर नहीं हो सका। खिलाड़ी हालांकि आउटफील्ड पर वार्म-अप कर रहे थे। मैच के पहले दिन बारिश की आशंका जताई गई थी।
पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट निजी कारणों के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह बेन स्टोक्स को कप्तानी सौंपी गई है। रूट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और ऐसे समय में उन्होंने अपनी वाइफ के साथ रहने का फैसला किया है।
बता दें, मार्च के बाद से कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया है। इस सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है जिसका फैन काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
इस सीरीज के आगाज के साथ ही खिलाड़ियों को आईसीसी के नए दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन करना होगा। आईसीसी द्वारा जारी किए गए इन दिशा निर्देशों में गेंद पर लार के बैन और बिना दर्शकों की मौजूदगी के मैच के आयोजन जैसे कई नियम शामिल हैं।
Latest Cricket News