A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs WI : जो रूट के साथ हुए विवाद को भुलाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं गैब्रियल

ENG vs WI : जो रूट के साथ हुए विवाद को भुलाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं गैब्रियल

स्टंप माइक्रोफोन पर रूट को गैब्रियल से कहते हुए सुना गया था कि, ‘‘इसे अपमानजनक तरह से उपयोग नहीं करो। समलैंगिक होने में कुछ भी गलत नहीं है।’’  

ENG vs WI: shannon gabriel who wants to do his best to forget the controversy with Root- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ENG vs WI: shannon gabriel who wants to do his best to forget the controversy with Root

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने कहा कि वह पिछले साल उनके और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से जुड़े विवाद को भुलाकर आगामी टेस्ट श्रृंखला में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। गैब्रियल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले उनके मन में मेजबान टीम के लिये किसी तरह की बदले की भावना नहीं है। 

सेंट लूसिया में फरवरी 2019 में खेले गये मैच के दौरान रूट के लिये अपशब्दों का उपयोग करने के कारण गैब्रियल पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था हालांकि उन्होंने क्या कहा था इसको कभी सार्वजनिक नहीं किया गया। 

स्टंप माइक्रोफोन पर रूट को गैब्रियल से कहते हुए सुना गया था कि, ‘‘इसे अपमानजनक तरह से उपयोग नहीं करो। समलैंगिक होने में कुछ भी गलत नहीं है।’’

ये भी पढ़ें - वकार यूनिस ने WC19 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के इस फैसले को बताया मूर्खतापूर्ण

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज की टिप्पणी हालांकि पता नहीं चली थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गैब्रियल पर चार मैच का प्रतिबंध और मैच शुल्क का 75 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था। 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार गैब्रियल ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह अब बीती बात है। मैं इसके बारे में बहुत नहीं सोच रहा हूं। जो भी हुआ और जो कुछ भी कहा गया मैं उसको याद नहीं करना चाहता। मैं केवल भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरा चयन होता है तो मैं यहां अच्छी क्रिकेट खेलने और वेस्टइंडीज के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये आया हूं। मुझे लगता है कि उस मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। जो बात बतायी गयी वह पूरी तरह से सच नहीं है लेकिन मैं उसे भुलाकर आगे बढ़ना चाहता हूं।’’

Latest Cricket News