Eng vs Pak : आबिद अली को है विश्वास, अंतिम दिन सकरात्मक खेलें तो बचा सकते हैं अपनी हार
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने कहा कि चौथे दिन जब वो बल्लेबाजी करने उतरें तो उनका लक्ष्य था कि जितनी देर तक हो सके क्रीज पर टिका रहूं।
बारिश और खराब रोशनी की वजह से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल बार बार बाधित हुआ और समय से पहले खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दो विकेट खोकर 100 रन बना लिये थे। पूरे दिन में 56 ओवर ही फेंके जा सके। पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर आठ विकेट पर 583 रन (घोषित) के स्कोर से 210 रन पीछे है और उसके आठ ही विकेट बाकी है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 273 रन बनाये थे। जबकि दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन के आखिर में कप्तान अजहर अली 29 और बाबर आजम चार रन बनाकर खेल रहे थे।
ऐसे में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने कहा कि चौथे दिन जब वो बल्लेबाजी करने उतरें तो उनका लक्ष्य था कि जितनी देर तक हो सके क्रीज पर टिका रहूं। यही कारण है कि उन्होंने अपनी 42 रन की पारी के दौरान 162 गेंदे खेल डाली। ऐसे में अपनी पारी के बारे में बताते हुए आबिद ने ईएसपीऍन क्रिकिंफो से आगे कहा, "वहाँ पर टिके रहना काफी कठिन था। उनके पास दुनिया का बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है तो ऐसे में मैंने खुद से चैलेंज लिया कि मैं टिका रहूँगा।"
आबिद ने आगे कहा, "दुर्भाग्यवश, मैं बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। मगर मैं खुद को एक लम्बी पारी के लिए जरूर प्रेरित कर रहा था। क्योंकि मुझे पता था कि मैं क्रीज पर टिका रहा तो रन आसानी से बनेंगे। इसलिए मैं जितनी देर तक हो सके उतनी देर बल्लेबाजी करना चाहता था।"
बतौर सलामी बल्लेबाज नई गेद से मिलने वाले चैलेंज के बारे में आबिद ने कहा, "मेरा काम बस इतना था कि नई गेंद के पुराने होने तक मैं क्रीज पर टिका रहूं। जिसे मैंने बखूबी निभाया। मेरा लक्ष्य यही था कि मैं आने वाले बल्लेबाजों के लिए मैच आसान बना सकूँ।"
इस तरह चौथे दिन 56 ओवर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अपने सिर्फ 2 विकेट खोए। ऐसे में अगर उसे मैच ड्रा कराना है तो अंतिम दिन भी टिक कर बल्लेबाजी करनी होगी। जिसके बारे में आबिद ने अंत में कहा, "हमारा दिन ( चौथा ) काफी शानदार गया और हमने प्लान के अनुसार काम किया। मौसम हमारे हाथ में नहीं है। हम पूरी तरह से सकरात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं और मैच बचाने की कोशिश करेंगे।"
बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे हैं। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरा टेस्ट मैच बारिश से धुलकर ड्रा हो गया था। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए अंक हासिल करने के उद्देश्य से इंग्लैंड इस मैच को जरूर अपने नाम करना चाहेगा। जबकि मैच ड्रा भी होता है तो भी सीरीज इंग्लैंड के नाम ही रहेगी।