A
Hindi News खेल क्रिकेट Eng vs Pak, 3rd Test : खेल के चौथे दिन भी बारिश ने डाला खलल, पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन

Eng vs Pak, 3rd Test : खेल के चौथे दिन भी बारिश ने डाला खलल, पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन भी बारिश के कारण प्रभावित रहा। पाकिस्तान दिन के खेल खतम होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं।

southampton, live cricket score, england vs pakistan test 2020, England vs Pakistan, ENG vs PAK LIVE- India TV Hindi Image Source : AP England vs Pakistan, 3rd Test Match Day- 4

बारिश और खराब रोशनी की वजह से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल बार बार बाधित हुआ और समय से पहले खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दो विकेट खोकर 100 रन बना लिये थे। पूरे दिन में 56 ओवर ही फेंके जा सके। पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर आठ विकेट पर 583 रन (घोषित) के स्कोर से 210 रन पीछे है और उसके आठ ही विकेट बाकी है। 

पाकिस्तान ने पहली पारी में 273 रन बनाये थे। चौथे दिन के आखिर में कप्तान अजहर अली 29 और बाबर आजम चार रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले शान मसूद को स्टुअर्ट ब्रॉड ने 24वें ओवर में एलबीडबल्यू आउट करके पाकिस्तान का दूसरी पारी का पहला विकेट लिया। 

वहीं 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़े जेम्स एंडरसन ने आबिद अली (42) को पवेलियन भेजा। अब उनके 599 टेस्ट विकेट हो गए है। 

सुबह बारिश के कारण लंच पहले लेना पड़ा। पहले सत्र में एंडरसन की गेंद पांचवें ओवर में शान के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर जोस बटलर के पास पहुंची लेकिन वह कैच लपकने में नाकाम रहे। इससे पहले तीसरे दिन भी रोरी बर्न्स और जाक क्राउले ने उनकी गेंद पर कैच छोड़े थे। 

पाकिस्तान की दोनों पारियों में अब तक एंडरसन की गेंदों पर चार बार कैच छूट चुके हैं। अब तक मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न(708) और अनिल कुंबले (619) उनसे अधिक विकेट ले चुके हैं लेकिन वे सभी स्पिनर हैं। 

मैच पाकिस्तान की जद से बाहर जा चुका है। अब वह ड्रॉ की ही उम्मीद कर सकता है और इसके लिये भी उसे मौसम की मेहरबानी की दरकार होगी। इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में आगे है। 

यह मैच ड्रॉ भी रहता है तो इंग्लैंड की 10 साल में पाकिस्तान पर टेस्ट सीरीज में यह पहली जीत होगी। उसने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया है।

Latest Cricket News