इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान ने मोहम्मद ने रिजवान (60) के अर्द्धशतक से 9 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल भी मौसम से प्रभावित रहा और तीसरे सेशन का खेल खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो सका।
इससे पहले स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (47) के आउट होने के समय लगा कि पाकिस्तान की पारी दो सौ रन के भीतर ही सिमट जायेगी । बाबर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेजा । उस समय स्कोर छह विकेट पर 158 रन था और 18 रन के भीतर दो और विकेट गिर गए ।
यासिर शाह (पांच) को जिम्मी एंडरसन ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया । वहीं शाहीन शाह अफरीदी (0) खाता खोले बिना ही डोम सिबले के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए । एंडरसन ने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।
इससे पहले बारिश से पड़े खलल के बीच पाकिस्तान ने लंच तक कोई विकेट गंवाये बिना 29 रन जोड़ लिये थे । बारिश के कारण खेल 90 मिनट देर से शुरू हुआ । पाकिस्तान ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया था ।
तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान 1-0 से पीछे है । इंग्लैंड इस मैच के जरिये दस साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरा है ।
Latest Cricket News