A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs PAK 2nd T20I : इंग्लैंड ने 45 रनों से पाकिस्तान को हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

ENG vs PAK 2nd T20I : इंग्लैंड ने 45 रनों से पाकिस्तान को हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर इंग्लैंड की पारी 19.5 ओवर में 200 रन पर सिमट गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। 

ENG vs PAK 2nd T20I: England beat Pakistan by 45 runs, level series 1-1- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ENG vs PAK 2nd T20I: England beat Pakistan by 45 runs, level series 1-1

लीड्स। कप्तान जोस बटलर (59) की अर्धशतकीय पारी के बाद मोईन अली (36) और लियाम लिविंगस्टोन (38) की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां पाकिस्तान को 45 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर ली।  

पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर इंग्लैंड की पारी 19.5 ओवर में 200 रन पर सिमट गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। बटलर ने मोईन के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़ने के बाद लिविंगस्टोन के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 39 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये। 

मोईन अली ज्यादा आक्रामक रहे, जिन्होंने 16 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में एक छक्का और छह चौके जड़े। दोनों बल्लेबाजों को मोहम्मद हसनैन (51 रन पर तीन विकेट) ने पवेलियन भेजा। लिविंगस्टोन ने 23 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये।   

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को कप्तान बाबर आजम (22) और मोहम्मद रिजवान (37) ने अर्धशतकीय साझेदारी से अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। 

शादाब खान की 22 गेंद में 36 रन की नाबाद पारी के बाद भी पूरी टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गयी। इंग्लैंड के लिए शाकिब महमूद ने तीन जबकि आदिल राशिद और मोईन ने दो-दो विकेट लिये। श्रृंखला का तीसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। 

Latest Cricket News