ENG vs PAK : 19 साल के हैदर अली ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, बने ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज
पाकिस्तान के हैदर अली ने अपने पहले टी20 मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान में पाकिस्तान की तरफ से सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 19 साल के बल्लेबाज हैदर अली ने डेब्यू टी20 मैच में इतिहास रच दिया। इस मैच को जहां पाकिस्तान ने 5 रन से अपने नाम किया वहीं टेस्ट सीरीज में हार के बाद टी20 सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म किया। जिसमें हैदर अली का काफी योगदान रहा। उन्होंने अपने पहले टी20 मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की पारी खेली।
इस तरह हैदर के बाद मोहम्मद हफीज के 86 रनों की पारी के चलते पाकिस्तान 190 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाया। जिसमें उसे 5 रन से जीत हासिल हो पाई। ऐसे में अब पहला मैच खेलने वाले हैदर 54 रन की पारी के साथ पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 33 गेंदों में 5 चौके तो 2 छक्के मारे। इससे पहले ये रिकॉर्ड उमर अमीन के नाम था जिन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 47 रन मारे थे।
एक समय पाकिस्तान के सिर्फ 32 रन दो विकेट गिर जाने के चलते क्रीज पर हैदर और हफीज बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में हफीज जो उनसे 20 साल बड़े हैं। क्रिकेट के मैदान में ये फर्क हैदर ने अपनी बल्लेबाजी से पता नहीं चलने दिया और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। इस तरह हैदर की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए हफीज ने मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "वह दबाव में शानदार लग रहा था और उसे सिर्फ अपना खेल दिखाया। मैं हमेशा उसे प्रेरित कर रहा था कि तुम अच्छा खेल रहे हो। इसी तरह खेलते रहो।"
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : UAE की तीनों सरकारों से कोविड प्रोटोकॉल्स में ढील चाहती है बीसीसीआई
इस तरह हैदर और हफीज के बीच मैच में 100 रनों की साझेदारी हुई। जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 190 रनों का स्कोर बनाया। वहीं दूसरी बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को अंत में 2 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे। तभी टॉम कुर्रेंन ने छक्का मार दिया। हलांकि हरिस रौफ ने अंतिम गेंद यॉर्कर डालते हुये मैच पाकिस्तान को 5 रनों से जिता दिया।
यह भी पढ़ें- सीएसके के लिए अच्छी खबर, अब इस दिन से ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरेगी टीम