न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच बुधवार को टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। अबू धाबी में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। साथ ही ये टीम दो साल में सभी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल का हिस्सा बन कर उभरी है।
आज के मुकाबले में टॉस जीत कर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी कर अपने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। इसके जवाब में 19 ओवर में न्यूजीलैंड ने 167 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आज के मैच के हीरो डैरिल मिचेल साबित हुए जिन्होंने 47 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता और मैच के बाद कहा, "पहले-पहले थोड़ी मुश्किल हुई। पिच थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण था, विशेष रूप से शुरुआत में। नई गेंद के साथ बल्ले पर गेंद सही तरीके से नहीं आ रही थी। हालांकि बाद में कॉन्वे ने बढ़िया तरीके से बल्लेबाज़ी की। नीशम ने वास्तव में गेम को हमारी तरफ खींचने में मदद की। हम हमें पता था कि हमें एक या दो बड़े ओवरों की जरूरत है। आधी दुनिया की यात्रा करने के बाद, मेरे पिताजी का यहां होना, मेरे लिए एक अच्छा अनुभव है।"
सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने कहा, "हमें पता था कि दोनों टीमों के पास बढ़िया कौशल हैं। हालांकि न्यूज़ीलैंड ने बढ़िया खेल दिखाया। मुझे अपने सभी खिलाड़ियों पर गर्व है। हमने इस मैच में और पूरा टूर्नामेंट में बढ़िया खेल दिखाया है। फिलहाल के लिए यह बता पाना कि कहां गलती है, यह बता पाना मुश्किल है। विकेट थोड़ा टफ़ था। स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। गेंद को सीमा रेखा के बाहर मारना मुश्किल था। हमने एक बढ़िया स्कोर बनाया था लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम आज बेहतर थी। नीशम ने जिस तरीके की पारी खेली औरे जैस शॉट्स खेले, उसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए।"
Latest Cricket News