A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs IND : जो रूट ने भारत के खिलाफ जड़ा एक और शतक, अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड

ENG vs IND : जो रूट ने भारत के खिलाफ जड़ा एक और शतक, अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड

रूट ने अपने इस शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइए इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं -

ENG vs IND: Joe Root scored another century against India, made these big records in his name- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ENG vs IND: Joe Root scored another century against India, made these big records in his name

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ लीड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में 23वां शतक जड़ा है। रूट के इस शतक की मदद से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गई है, यह उनका इस सीरीज का तीसरा शतक है। भारत को पहली पारी में 78 रन पर समेटने के बाद टीम ने 350 से अधिक रन बना लिए हैं। रूट की 121 रन की पारी का अंत जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड करके किया। रूट इस सीरीज में अभी तक खेले गए तीन मैचों में 500 से अधिक रन बना चुके हैं।

रूट ने अपने इस शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइए इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं -

एक ही साल में भारत के खिलाफ 4 शतक ठोकने वाले कप्तान

1983 में क्लाइव लॉयड
2021 में जो रूट*

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा शतक:

7 - रिकी पोंटिंग, 2006
6 - रिकी पोंटिंग, 2005
6 - ग्रीम स्मिथ, 2008
6 - स्टीव स्मिथ, 2017
6 - जो रूट, 2021*

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक शतक:

33 : एलेस्टेयर कुक
23: केविन पीटरसन
23 : जो रूट*

टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तानों के लिए सर्वाधिक शतक:

12 : एलेस्टेयर कुक
12 : जो रूट*
11 : जी गूच

इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक:

8: श्रीलंका
7: बांग्लादेश
7: इंग्लैंड
6 : जो रूट*
6: पाकिस्तान
4: भारत
4: न्यूजीलैंड

बात मुकाबले की करें तो इंग्लैंड अभी मजबूत स्थित में है। मेजबानों ने 5 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रूट 108 और मोइन अली 1 रन बनाकर मौजूद हैं।

Latest Cricket News