इंग्लैंड और भारत के खिलाफ लीड्स में जारी टेस्ट मैच में मेजबान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अजिंक्य रहाणे का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में अपने घर 400 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। वहीं इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं, इस सूची में टॉप पर श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 493 विकेट के साथ मौजूद हैं।
घरेलू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
493 - मुरलीधरन
400 - जेम्स एंडरसन*
350 - अनिल कुंबले
341 - स्टुअर्ट ब्रॉड
जेम्स एंडरसन ने यह कारनामा 94वें मैच खेलते हुए पूरा किया। इसी के साथ वह इंग्लैंड में 300 और 400 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने।
घरेलू टेस्ट में पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज:-
100 विकेट - 1952 में इंग्लैंड के एलेक बेडसरफ्लैग
200 विकेट - 1963 में इंग्लैंड के फ्रेड ट्रूमैनफ्लैग
300 विकेट - 2017 में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का झंडा
400 विकेट - 2021 में जेम्स एंडरसन का इंग्लैंड का झंडा
बात मुकाबले की करें तो टीम इंडिया हार के करीब है। तीसरे दिन भारत ने 212/2 से शुरुआत की थी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आते ही भारतीय खिलाड़ियों पर शिकंजा कस लिया। चेतेश्वर पुजारा के रूप में उन्हें पहला विकेट मिला और उसके बाद तो टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह ढहती चली गई। खबर लिखे जाने तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी इंग्लैंड से 90 रन पीछे हैं।
Latest Cricket News